home page

धांसू लुक में दिखने वाले सलमान खान की बुलेटप्रूफ SUV पर नहीं होगा बम का भी असर, जानें क्या है एडवांस फीचर्स

इस एसयूवी में यात्रियों को एकदम सुरक्षित रखा जाता है, इस कार में बहुत ही जानदार फीचर्स पाए गए है. इसमें चारों तरफ बुलेटप्रूफ ग्लास लगाए है. इसका स्नाइपर राइफल्स भी कुछ नहीं बिगाड़ पाती है.

 | 
sallu

Newz Funda, New Delhi बॉलीवुड के अभिनेता "भाई जान" Salman Khan ना चाहते हुए भी किसी न किसी वजह से सु्र्खियों में छाए ही रहते हैं. अभी कुछ दिन पहले ही में उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी दी गई है, यह धमकी लॉरेंस बिश्नोई ने खुद में सोशल मीडिया पर दी है.

इस धमकी के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अब सलमान खान ने अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक नई कार खरीद ली है. सलमान खान ने इंटरनेशनल मार्केट से एक ऐसी एसयूवी को इंपोर्ट करवाया है, जिसपर जितनी भी गोलियों लग जाए उस गाड़ी का कुछ भी नहीं बिगड़ता है.

सलमान खान ने कथित तौर पर अपनी सुरक्षा के लिए एक बख्तरबंद निसान पेट्रोल एसयूवी (Nissan Patrol) का आयात कराया है. सलमान के पास एक पहले से एक बख्तरबंद टोयोटा लैंड क्रूजर 200 मौजूद भी है. आइए हम सब जानते हैं, इस नई SUV में कौन-से फीचर्स खास है?

Nissan के इस SUV Patrol खास वर्जन में यात्रियों को सुरक्षित रखने के लिए बहुत जानदार फीचर्स पाए गए है. इसमें चारों ओर बुलेटप्रूफ ग्लास लगाए हुए हैं. इसके अलावा डोर स्टॉपर्स के साथ हैवी ड्यूटी हिंज, दरवाजों के चारों ओर ओवरलैप और फ्यूल टैंक, बैटरी और इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट (ECU) के चारों तरफ सुरक्षा का भी काफी ख्याल रखा गया है.

यह गोलीबारी से बी7 लेवल तक सुरक्षा प्रोवाइड करती है. जिसका मतलब है कि स्नाइपर राइफल्स भी इसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती है. इस पर गोलियों का कोई असर नहीं पड़ता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस एसयूवी की कीमत 2 करोड़ रुपये तक बताई जा रही है.

इंजन और पावर

निसान की ये पेट्रोल SUV अभी भारत की मार्किट में नहीं मिलती है. हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह दो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ मौजूद है. पहला 4.0-लीटर V6 इंजन है, जो 279PS और 394Nm जेनरेट करता है और एक 5.6-लीटर V8 यूनिट जो 406PS और 560Nm जेनरेट करता है. दोनों इंजनों को 7-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ लगाया गया है और एसयूवी 4-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ बनाई गई है.

ये है फीचर्स

SUV में 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले और 10.1 इंच की रियर सीट एंटरटेनमेंट स्क्रीन फिट किया गया है. निसान पैट्रोल में 13-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, डुअल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर और हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट रो सीटें बनाई गई है. सुरक्षा के तौर पर इस SUV 6 एयरबैग स्टैंडर्ड के तौर पर दिए गए हैं.

Advance Feature

SUV में व्हीकल डायनामिक कंट्रोल (VDC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), रियर-व्यू कैमरा और हिल स्टार्ट और डिसेंट कंट्रोल भी फिट किया गया है.

इसमें ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन डिपार्चर वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट वार्निंग, फॉरवर्ड कोलिशन वॉर्निंग और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे ड्राइवर-असिस्टेंस फीचर्स भी पाए गए है. ऑलओवर यह कार बेहद सेफ है.