home page

मोटोरोला के इस मॉडल की पहली सेल पर टूट पड़े थे लोग, अब फ्लिपकार्ट पर आई दूसरी सेल !

Newz funda, New delhi | Motorola Edge 40 Sale: मोटोरोला एज 40 भारत में पिछले महीने लॉन्च हुआ था और मई के अंत में ही इसे पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया गया था. इस फ़ोन की खास बात ये है कि इसकी पहली सेल के दौरान ही लोग इसे खरीदने के लिए टूट पड़े थे.
 | 
मोटोरोला के इस मॉडल की पहली सेल पर टूट पड़े थे लोग, अब फ्लिपकार्ट पर आई दूसरी सेल !

Newz funda, New delhi | Motorola Edge 40 Sale: मोटोरोला एज 40 भारत में पिछले महीने लॉन्च हुआ था और मई के अंत में ही इसे पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया गया था. इस फ़ोन की खास बात ये है कि इसकी पहली सेल के दौरान ही लोग इसे खरीदने के लिए टूट पड़े थे.

मोटोरोला कंपनी ने इसके लिए लोगो का अभिनंदन किया. फ्लिपकार्ट के द्वारा एक बैनर कंपनी ने लिखवाया है कि ऐसा ज़बरदस्त रिस्पॉन्स देने के लिए आप सभी का धन्यवाद.

फिर शुरू हुई सेल (Motorola Edge 40 Sale)

अगर आप इस फोन की पहली सेल में इसे लिमिटेड स्टोक होने के कारण नहीं खरीद पाए हैं तो आपके लिए आज फिर से एक सुनहेरा मौका है. जी हां, मोटोरोला एज 40 स्मार्टफ़ोन को आज फिर से सेल के लिए 12 बजे फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया जा रहा है.

आप इस सेल के जरिए इस स्मार्टफोन को मात्र 27,999 रुपये में खरीद सकते हैं. अगर आप इसे EMI पर घर लाना चाहते हैं तो आपको 5,000 रुपये प्रति महीने की EMI देनी होगी. एक्सचेंज ऑफर के जरिए इस फ़ोन पर 2,000 रुपये की छूट भी दी जा रही है.
 

Motorola Edge 40 की स्पेसिफिकेशंस(Motorola Edge 40 Sale)

Motorola Edge 40 की खासियत के बारें में जाने तो इसमें 6.55 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो फुल HD+ रेजोलूशन के साथ आएगा. साथ ही इसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट स्क्रीन सपोर्ट मिलता है. यह नए मीडियाटेक डाइमेंशन 8020 चिपसेट से लैस है, जो 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आएगा.

कैमरा क्वालिटी (Motorola Edge 40 Sale)
कैमरे के तौर पर मोटोरोला के इस नए फोन में OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जो की काफी जबरदस्त है.इस स्मार्टफोन के फ्रंट में आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है.

मोटोरोला के मॉडल एज 40 में आपको IP68 रेटिंग मिलती है. वॉयस कॉलिंग को बेहतर बनाने के लिए फोन में डॉल्बी एटमॉस स्टीरियो स्पीकर और तीन माइक दिए हैं.यह स्मार्टफोन ऐक्रेलिक और लेदर फिनिश के साथ आता है.
 

स्मार्टफ़ोन में पावर के लिए आपको 4600mAh की बैटरी दी गई है, जो 68W वायर्ड चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग स्पीड सपोर्ट के साथ आती है और यह काफी कमाल की है. इतने ज्यदा वाट के चार्जर होने की वजह से यह मिनटों में ही फुल चार्ज हो जाता है. इस फोन में ड्यूल सिम सपोर्ट  है, जहां एक स्लॉट नैनो-सिम ऑफर करता है और दूसरा eSIM की तरह काम आता है.