home page

पंचायत ने पकड़े ऐसे प्रेमी-प्रेमिका जो रिश्ते में लगते थे भाई-बहन, गाँव वालों को जमा कर किया यह काम !

Newz funda, Jharkhand | Brother-sister get married: झारखंड के गढ़वा जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे सुनने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे. यहाँ एक भाई-बहन ने आपस में शादी करली.
 | 
पंचायत ने पकड़े ऐसे प्रेमी-प्रेमिका जो रिश्ते में लगते थे भाई-बहन, गाँव वालों को जमा कर किया यह काम !  

Newz funda, Jharkhand | Brother-sister get married: झारखंड के गढ़वा जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे सुनने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे.

गढ़वा में पंचायत के जनप्रतिनिधियों के उपस्थिति में आम के पेड़ के पास आपसी रजामंदी के बाद एक भाई बहन की शादी करवा दी गई जो रिश्ते में कुछ और ही लगते थे. जी हाँ, वे आपस में प्रेमी-प्रेमिका थे.

यह पूरा मामला गढ़वा जिला के खरौंधी थाना क्षेत्र के कुपा पंचयात के ग्राम कुपा टोला दामर में घटित हुआ. लोगो की माने तो वे दोनों भाई बहन थे. इन दोनों के मिलने झूलने के कारण पंचायत, गाँव व आस पास के बच्चों पर गलत प्रभाव पड रहा था जिसके चलते पंचायत को उनकी शादी करवा देने का फैसला लेना पड़ा. पंचायत ने वहीं गाँव के पेड़ के पास उन दोनों की शादी करवाई है. 

एक साल से दोनों हैं संपर्क में(Brother-sister get married)

जानकारी के मुताबिक उन दोनों का रिश्ता एक साल से चल रहा है. वे इस बिच एक दुसरे से मिला करते थे जिस कारण आस पास के बच्चों पर इस चीज़ का गलत असर पड रहा था. इसी को देखते हुए और सबकी इज्ज़त रखते हुए पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने आपसी सहमति के बाद ग्रामीण जनता की मौजूदगी में महिलाओं के द्वारा मांगलिक गीत गाकर दोनों का ब्याह रचा दिया. लड़के के नाम ब्रजेश कुमार बताया जा रहा है, जबकि प्रेमिका व पिता का नाम गुप्त रखा गया. प्रेमी व प्रेमिका दोनों ही खरौंधी थाना ग्राम पंचायत कुपा टोला दामर के निवासी हैं.

प्रेमी-प्रेमिका ने बतलाई अपनी दिल की बात(Brother-sister get married)

वहीं प्रेमी ब्रजेश कुमार भुईयां और उनकी प्रेमिका दोनों ने ही अपने रिश्ते की रजामंदी जताई है. उनका कहना है की हम दोनों के बीच एक साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा है और हम अपने प्रेमिका से शादी कर बेहद खुश हैं. वहीं उनकी प्रेमिका ने भी बताया कि हम दोनों के बीच एक साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा है और हम दोनों शादी कर अपना घर बसाना चाहते हैं.