home page

थ्रेड्स पर एक शख्स के हुए 1 मिलियन फॉलोअर्स, अब पॉप स्टार शकीरा ने भी बनाया अकाउंट

मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने 6 जुलाई को दुनिया के 100 देशों में अपना नया माइक्रोब्लॉगिंग ऐप थ्रेड़स लॉन्च किया है. बीते 24 घंटे में इस ऐप पर 44 मिलियन यूजर्स ने अपना अकाउंट बनाया है. वहीं जकरबर्ग का कहना है कि थ्रेड्स बहुत जल्द 100 मिलियन यूजर्स वाला प्लेटफॉर्म बनेगा.
 | 
थ्रेड्स पर एक शख्स के हुए 1 मिलियन फॉलोअर्स

Newz Funda, New Delhi: मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने 6 जुलाई को दुनिया के 100 देशों में अपना नया माइक्रोब्लॉगिंग ऐप थ्रेड़स लॉन्च किया है. बीते 24 घंटे में इस ऐप पर 44 मिलियन यूजर्स ने अपना अकाउंट बनाया है. वहीं जकरबर्ग का कहना है कि थ्रेड्स बहुत जल्द 100 मिलियन यूजर्स वाला प्लेटफॉर्म बनेगा.

थ्रेड्स ऐप पर कई सेलिब्रिटीज ने अपना अकाउंट बनाया है, जिसमें पॉप स्टार शकीरा सहित कई नामचीन हस्ती शामिल हैं. एक वायरल यूट्यूबर के थ्रेड्स पर 1 मिलियन फॉलोअर्स भी हुए हैं. जो कि जिमी डोनाल्डसन उर्फ मिस्टर बीस्ट हैं.

कितने थ्रेड्स पोस्ट में मिस्टर बीस्ट के हुए 1 मिलियन फॉलोअर्स
25 साल के यूट्यूबर मिस्टर बीस्ट ने 6 जुलाई को थ्रेड्स ऐप पर अपना अकाउंट बनाया था और इनके यूरोपियन टाइम जोन के हिसाब से सुबह 9.42 मिनट पर 1 मिलियन फॉलोअर्स हो गए थे. मिस्टर बीस्ट थ्रेड्स पर 1 मिलियन फॉलोअर्स वाले पहले यूजर हैं, जिसकी बदौलत उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में लिखा गया है.

मिस्टर बीस्ट ने थ्रेड्स ऐप पर अपना अकाउंट बनाने के कुछ ही घंटों में केवल 3 पोस्ट की थी. जब उनके 999k थ्रेड्स फॉलोअर्स से 1 मिलियन फॉलोअर्स हुए, तो इसका एक वीडियो रिकॉर्ड किया गया था. जिसको थ्रेड्स पर पोस्ट किया गया है, मिस्टर बीस्ट ने इस पर रिप्लाई करते हुए जवाब दिया,  “शश, ट्विटर पुलिस को यह मत बताना कि मैं उन्हें धोखा दे रहा हूं.” वहीं मिस्ट बीस्ट ने अपने थ्रेड्स प्रोफाइल पर लिखा है, फ्यूचर थ्रेडस सीईओ.

किन सेलिब्रिटी ने थ्रेड्स पर बनाया अकाउंट
थ्रेड्स ऐप पर ओपरा, पॉप स्टार शकीरा और शेफ गॉर्डन रामसे ने अपना अकाउंट बनाया है. वहीं थ्रेड्स ऐप के बारे में मेटा का कहना है कि ये ऐप करेंट अपडेट और सार्वजनिक बातचीज के लिए बेहतरीन प्लेटफॉर्म बनेगा, साथ ही मेटा का दावा है कि थ्रेड्स एलन मस्क के ट्विटर के विकल्प के तौर पर यूजर्स को पसंद आएगा.