home page

OK गूगल मेरा नाम क्या है!, Google अब बोल कर बताएंगा आपको अपना नाम

टेक्नोलॉजी इतनी एडवांस हो गयी है तो ऐसे में गूगल बाबा भी कहाँ पीछे रहने वाले है, गूगल अपने नए – नए प्रोडक्ट के द्वारा अपने यूजर को बेहतरीन सुविधाएं प्रदान करवाता है, गूगल की इसी सुविधा में से एक है Google Assistant.
 | 
google

Newz Funda, New Delhi आज हम आपको Google के कुछ ऐसे ही फिचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको पहले से नहीं पता होंगे और ना ही आपको कोई बताने वाला है.

Google तो आपको ये भी बता सकता है कि आपका पूरा दिन कैसे बीतने वाला है. आपके माता पिता को ये नहीं पता होता है कि आपने पूरे दिन क्या किया है लेकिन गूगल को इसकी हर खबर होती है.

ये हैरानी वाली बात नहीं है, क्योंकि ऐसा Google कई सालों से करता आ रहा है. लेकिन Google की इस प्रतिक्रिया के बारे में किसी को नहीं पता है. अब आपके मन में सवाल आ रहा है कि Google को मेरा नाम पता है या नहीं. तो अपने फोन के असिस्टेंट से पुछें कि मेरा नाम क्या है और रिजल्ट देकें कि वह आपको किस नाम से बुलाता है. आगे की जानकारी नीचे लेख में दी गई है.

Google मेरा नाम क्या है- Google Mera Naam Kya Hai

अगर आपके मन में अभी भी यही सवाल चल रहा है कि “Google मेरा नाम क्या है” तो पुछने में देरी क्यों कर रहे हैं. Google के पास कोई ऐसी जादूगरी नहीं है कि वह अपना मंत्र जाप करेगा और आपका नाम खोज कर ला देगा.

Google के भी लिंक होते हैं. जैसे आपका रिस्तेदारों से लिंक होता है, वैसे ही Google अपने रिस्तेदारों जैसे यूट्यूम जी मेल और व्हाटस्एप आदि के साथ बातचीत करता रहता है. इसलिए वह रोज आपके बारे में अपने रिस्तेदारों से पुछता है कि इस समय वह क्या कर रहा है.

कहीं आपके पास तो नहीं है मतलब कि वह देखता है कि आप यूट्यूब तो नहीं चला रहे हो. ऐसे ही वह आपके पूरे दिन को एक पैन ड्राइव में रिकॉर्ड करके रखता है. आपको पता तो लग ही गया होगा कि Google कितना शातिर इंसान है.

मेरा नाम क्या है- Mera Naam Kya Hai

अगर आपके मोबाइल में Google अकाउंट तैयार है तो समझिए की आपने Google को अपना परिचय पहले ही दे दिया है. क्योंकि जब Google अकाउंट बनाया जाता है तो सबसे पहले उम्मीदवार कई सारी डिटेल्स मांगी जाती है.

हमारे लिए वह जानकारी आम होती है लेकिन Google इस बात कोई नहीं मानता है. वह देखता है कि वह यह कहां से है क्या नाम है और यह Google पर अकाउंट किस मक्सद से बना रहा है.

इसलिए Google पहले कुछ बातचीत करता है और कई सारी जानकारियां आपसे ले लेता है. देखते ही देखते  वह आपके बारे में सबकुछ समझ लेता है. हर बात कोई एक रिकॉर्ड की तरह रखने लग जाता है.

जी हां, Google अकाउंट बनाने के बाद अगर आप यही सवाल करोगे की Google मेरा नाम क्या है तो वह कुछ ही सैकेंड में आपका नाम बता देगा. हैरानी वाली बात नहीं है ऐसा बहुत समय से हो रहा है. लेकिन अधिकांश लोगों को इस बात का पता पहली बार लगा है.

Googleमेरा नाम क्या है- यह Googleकैसे बताता है

अभी तक आपको हमने बताया कि Google के पास अभी पर्सनल डिटेल्स होती है. Google की सर्विस “Google असिस्टेंट” एक तरह से हमारा असिस्टेंट होता है जोकि हमारी हर बात पर गौर करता है वह देखता है कि आप इस समय क्या कर रहे हो.

यही नहीं Google आपकी पर्सनल लाइफ के बारे में भी कुछ चीजें रिकॉर्ड करता है. अगर आपके फोन में भी असिसटेंट का ऑप्सन ऑन है तो आप उससे बातचीत कर ये पुछ सकते हैं कि Google मेरा नाम क्या है. कई लोगों को इसके सेटअप के बारे में भी नहीं पता है तो आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बतायेंगे कि कैसे आप Google असिस्टेंट में अपना खाता बना सकते हैं.

Google असिस्टेंट क्या है?

जैसे घरों में आप नौकर रखते हैं वैसे ही Googleआपको फ्री ऑफ कोस्ट एक नौकर देता है. जिसके लिए आपको किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना पड़ता है. यदि आप गगुल को अपनी आवाज के बारे में सुलह करवा देते हैं तो वह मालिक की आवाज पहचानने लग जाता है. यदि आप नौकर से अच्छी बताचीत करने लग जाते हैं तो आपके असिस्टेंट को आपकी बात समझने में बहुत आसानी होगी.

Googlevअसिस्टेंट सेटअप कैसे करे?

Google Assistant को सेटअप करना बेहद आसान है. नीचे दी गयी सेटिंग को देखकर आप Google असिस्टेंट को एक्टिवेट कर सकते है:

1. प्ले स्टोर/ एप्पल स्टोर से Google असिस्टेंट एप्लीकेशन को डाउनलोड करे.

2. उसके बाद अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, “Ok Google, Assistant की सेटिंग खोलो” बोलें.

3. “सेटिंग” में जाकर, सामान्य – पसंदीदा इनपुट पर टैप करें.

4. अब अपना पसंदीदा इनपुट चुनें.

अपना सवाल या निर्देश बोलने के लिए: आवाज़ पर टैप करें.

अपना सवाल या निर्देश लिखने के लिए: कीबोर्ड पर टैप करें.

अब आपके मोबाइल पर Google असिस्टेंट एक्टिवेट हो गया है, तो आप अब होम बटन को होल्ड करके या Hey Google बोलकर आदेश दे सकते है. इसके अलावा, आप Google असिस्टेंट को एक निक नेम भी दे सकते हैं. जिसके बाद आप अपने नौकर से जो भी बात करोगे वह सबकुछ बता देगा.

Google मेरा नाम क्या है- कैसे पूछे

जैसा आपको पहले बताया कि आप होम बटन को होल्ड करके या Hey Google बोलकर असिस्टेंट को पूछ सकते है. आपको ये बोलकर अपना सवाल बोल देना है फिर Googleअसिस्टेंट आपका जवाब दे देगा.

उदाहरण के लिए “मेरा क्या नाम है?” उसके बाद Googleअसिस्टेंट आपको नाम बता देगा. बस यह बात याद रखना कि कुछ भी पूछने से पहले Hey Google या होम बटन को होल्ड जरुर करे. यह करने से ही असिस्टेंट स्टार्ट होता है.

अब आपको पता लग गया कि Googleअसिस्टेंट की मदद से “Google मेरा नाम क्या है” इसकी जानकारी आप बहुत आसानी से ले सकते हैं. उम्मीद करते हैं कि हमारी यह जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी. ऐसी ही जरुरी टिप्स पाने के लिए हमारी साइट के साथ जुड़े रहें.