home page

अब खाने के साथ-साथ कप, प्लेट और चम्मच भी खा सकते है आप

प्लास्टिक के पैक में खाने-पीने की चीजों को परोसने के खतरों से छुटकारा पाने के लिए दुनियाभर में लगातार शोध किए जा रहे है.
 | 
food

plastic-packaging

News Funda,New Delhiआजकल हेल्दी लाइफ स्टाइल एक बड़ी समस्या है खाने के लिए इस्तेमेल होने वाला प्लास्टिक सेहत के लिए ठीक नही है, इससे प्रदूषण बढ़ता है। यह न तो गलता है और न ही जलता है। अगर इसे जलाया जाता है तो इससे जो धुंआ निकलता है वह ठीक नही होता। इससे छुटकारा पाने के लिए पुरी दुनिया में शोध किए जा रहें है। 

इसी दिशा में प्रयासरत हैदराबाद के नारायण पीसपति ने मोटे अनाज से खाने में इस्तेमाल होने वाला चम्मच बनाया है, जिसे खाना खाने के बाद खाया जा सकता है। यह खाने का एक हिस्सा ही है।

इसी तरह, ब्रिटेन ने समुद्री शैवाल से पानी पीने का बरतन बनाया है, 'गार्जियन' की रिपोर्ट में बताया गया है कि यह प्लास्टिक की समस्या का समाधान बन सकता है। अगर यह प्रयोग सफल रहता है तो ज्लदी ही प्लास्टिक के बोतलबंद पानी की जगह लेगा और लोगों को प्लास्टिक के बोतल से छुटकारा मिल जाएगा। पिछले महिने हुए एक शोध में बोतलबंद पानी में प्लास्टिक के सूक्ष्म कण होने की बात सामने आई थी यह लोगो की सेहत के लिए खतरा की बात है।

दुनियाभर में हो रहे है प्रयोग

 ब्रिटेन की ही एक कंपनी ने समुद्री शैवाल से बर्गर और नूडल को पैक करने का एक तरीका खोजा है। इसी तरह न्यूयॉर्क की एक कंपनी ने एक ऐसा कप बनाया है जिसे लोग खा सकते है। यह समुद्री घास से बनाया गया है। यही नहीं पोलैंड की एक कंपनी ने गेहूं की भूसी की प्लेट भी बनाई है। इसे भी खाया जा सकता है। 

इस तरह के शोध दुनियाभर मे हो रहे है, ऐसा लगता है कि वह दिन आने वाला है जब खाने-पीने के समान में इस्तेमाल होने वाला प्लास्टिक खत्म हो जाएगा