केरल: खेती करके किसान ने कमाए करोड़ों रुपए, आइए जाने खेती का तरीका
आज हम बताने जा रहे है एक ऐसे किसान की कहानी जिसने अपने खेत से फल और सब्जी बेचकर एक करोड़ रुपए से भी अधिक की कमाई की है........

Newz Funda, New Delhi केरल का एक छोटा सा गांव मुट्टाथूर, इस गांव के किसानों ने कमाल कर दिया है. जी हां इस गांव के किसानों ने केवल एक हफ्ते के अंदर-अंदर अपने खेतों में उगे फल और सब्जियां बेचकर 1 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है.
बताया जा रहा है कि ओणम का त्योहार होने के कारण किसानों की बंपर बिक्री हुई है. बता दें कि ओणम एक नई फसल का त्योहार है. इस त्योहार के मौके पर किसान फसलों की हार्वेस्टिंग और उसकी बिक्री करते है.
इस साल ओणम के मौके पर सबसे ज्यादा बिक्री नेंद्रन केले की हुई. मुट्टाथूर के किसानों ने 17 अगस्त को एक ही दिन में 25 टन केले की बिक्री की. इससे उन्हें कुल 15.50 लाख रुपए की आमदनी हुई है.
10,000 लोग खेती-बाड़ी पर हैं आश्रित
मुट्टाथूर में किसान कुल 350 एकड़ में सब्जी उगाते है. इसके अलावा 250 एकड़ में दूसरी फसलों की खेती की जाती है. यहां पर किसान रामबुटान की खेती करते हैं. यहां की कुल आबादी 55,000 हैं जिसमें से 10, 000 लोग खेती पर निर्भर करते है.
खेती करके किसान बहुत अच्छा मुनाफा कमा रहे है. इस गांव का एक किसान ऐसा भी है जिसने एक साल में फल और सब्जी की खेती करके 38 लाख रुपए कमाए है. ऐसे ही इस गांव के दर्जनों किसान खेती से लाखों का मुनाफा कमा रहे है और अन्य लोगों के लिए मिसाल कायम कर रहें हैं.
किसानों की आमदनी का मुख्य स्रोत है केला
इस गांव में सबसे ज्यादा खेती केले कि की जाती है. इस गांव में कई प्रकार के केले उगाए जाते है. जिसमें से कढ़ली केला और नेंद्रन केला मुख्य है. इस दोनों वैरायटियों के केले की मांग बाजार में बहुत अधिक है. केले की इस फसल से किसानों को बहुत अच्छी आमदनी हो जाती है.
यहां पर उगाए जाने वाले केले का इस्तेमाल चिप्स और एनर्जी ड्रिंक्स बनाने के लिए किया जाता है. बड़ी-बड़ी कंपनियां सीधे किसानों ने उनकी केले की उपज खरीद लेती हैं. यही वजह है कि यहां के किसानों की आय में लगातार बढ़ोतरी देखी जाती है.