Interview Questions: किस पेड़ पर मात्र एक बार लगता है फल, बताओ...

Newz Funda, New Delhi: हमारी जनरल नॉलेज जितनी स्ट्रॉन्ग होती है हमारा कॉन्फिडेंस भी उतना ही अप होता है. आज हम आपके इसी कॉन्फिडेंस में और बढ़ोतरी कराने के लिए जनरल नॉलेज के कुछ ऐसे ही सवाल लेकर आए हैं जो आपके काम के हो सकते हैं, क्योंकि यह सवाल आपके कहीं नौकरी के इंटरव्यू या फिर हायर एजुकेशन के लिए होने वाले इंटरव्यू में काम आ सकते हैं. यह पढ़ने में तो आसान लगते हैं लेकिन असल में उनके जवाब उतने आसान नहीं होते हैं.
सवाल 1 - भारत का नेपोलियन किसे कहा जाता है?
जवाब 1 - समुद्रगुप्त को भारत का नेपोलियन कहा जाता है.
सवाल 2 - भारत की सबसे पुरानी भाषा कौन सी है?
जवाब 2 - दरअसल, भारत की सबसे पुरानी भाषा संस्कृत है.
सवाल 3 - क्या आप जानते हैं कि आखिर दुनिया की सबसे उंची इमारत कौन सी है?
जवाब 3 - आपको बता दें कि दुनिया की सबसे उंची इमारत बुर्ज खलीफा है, जो यूनाइटेड अरब ऑफ अमिरात में स्थित है.
सवाल 4 - क्या आप बता सकते हैं कि चाय की खेती के लिए भारत का कौन सा राज्य प्रसिद्ध है?
जवाब 4 - भारत में चाय की खेती के लिए असम राज्य सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है.
सवाल 5 - बताएं विश्व का ऐसा कौन सा देश है, जहां जींस (Jeans) पहनने पर जेल हो जाती है?
जवाब 5 - पूरे विश्व में नॉर्थ कोरियो वो एकमात्र ऐसा देश है, जहां जींस पहनने पर जेल हो जाती है.
सवाल 6 - आखिर ऐसा कौन सा जानवर है, जो पूरे दिन में सिर्फ 5 मिनट के लिए सोता है?
जवाब 6 - दरअसल, जिराफ वो जानवर है, जो पूरे दिन में केवल 5 मिनट के लिए ही सोता है. कभी-कभी तो वह 1 से 2 मिनट की झपकी से ही अपनी नींद पूरी कर लेता है.
सवाल 7 - बताओ किस पेड़ पर केवल एक ही बार फल आता है?
जवाब 7 - केले के पेड़ पर केवल एक ही बार फल आता है.