home page

India Most Expensive Railway Station: भारत में यहां है देश का सबसे मंहगा रेलवे स्टेशन, यहां यात्रियों को दिलाई जाती है राजा महाराजाओं वाली फील

रेलवे की कमाई का मुख्य स्रोत यात्रियों और माल भाड़े से होती है. भारतीय रेलवे हर साल करीब 60000 करोड़ रुपए की कमाई इस तरह से करता है.
 | 
island

Newz Funda, New Delhi लंबी दूरी की यात्रा करने के लिए ट्रेनों को सबसे सस्ता माना जाता है. क्योंकि इससे सस्ता वाहन आपको कहीं नहीं दिखने वाला है. लेकिन देश में कई रेलवे स्टेशन ऐसे हैं जिनको देखने के लिए लोग दूर दूर से आते हैं.

इंडियन रेलवे को विश्व का चौथा सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कहा जाता है. भारत की रेलवे लाइन बहुत लंबी है. सभी लोगों की सही सोच होती है कि रेलवे में लगने वाले पैसों को किराए में पूरा किया जाता है तो आप बिल्कुल गलत है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जहां से आप सफर करना शुरु करते हैं वह सब स्टेशन सरकार को पैसे कमा कर दे रहे हैं. भारत के सभी स्टेशन में से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन सबसे ज्यादा कमाई करने वाला स्टेशन है.

इस स्टेशन से ही दूर दूर की ट्रेनें चलती है. ऐसा इसलिए हैं कि यह देश की राजधानी है और यह कई राज्यों को आपस में जोड़ती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिल्ली स्टेशन की कमाई कितनी है. 

स्टेशन देख आपके भी उड़ जायेंगे होश

रेलवे स्टेशन से होने वाली कमाई के एक हिस्से को नॉन फेयर रेवेन्यू (Non Fare Revenue) के नाम से भी पुकारा जाता है. नॉन फेयर रेवेन्यू उस आय के लिए प्रयोग किए जाते हैं. जो रेलवे को ब्रांडिंग, स्पॉन्सरशिप, क्लॉक रूम और वेटिंग हॉल इन सब से मिलते हैं. 

भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन, most beautiful railway station in india, new railway station in india, new railway station in india 2023, India richest railway station, new delhi railway station income, new delhi railway station income from advertisement and branding, new delhi railway station news, new delhi railway

आपको भी जानकर हैरानी होगी की दिल्ली के रेलवे स्टेशन की कमाई ₹2500 करोड़ रुपये यानी करीब ₹25 अरब तक है. अब आपको समझ आ रहा होगा कि ये पैसे सरकार घर से नहीं दे रही है.

बल्कि यात्रियोंसे ही वसूल करती है. रेलवे की कमाई का मुख्य स्रोत यात्रियों और माल भाड़े से होती है. भारतीय रेलवे हर साल करीब 60000 करोड़ रुपए की कमाई इस तरह से करता है.

स्टेशन

देश के सबसे अमीर रेलवे स्टेशन

अब बात आती है देश के सबसे अमीर रेलवे स्टेशन की तो, पहले पर तो नाम नई दिल्ली के स्टेशन का ही आता है. लेकिन दुसरे अधिक कमाई वाले स्टेशन का नाम हावड़ा स्टेशन है. वहीं तीसरे नंबर पर आज भी दिल्ली का हजरत निजामूद्दीन का रेलवे स्टेशन है.

चौथे नंबर पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाला स्टेशन सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन (Secunderabad Railway Station) का है. इस लिस्ट में पाचंवे नंबर पर आता है, अहमदाबाद का रेलवे स्टेशन. इन सभी स्टेशन की कमाई की बात करें तो हर रोज की कमाई 1000 करोड़ से ज्यादा है. इस कमाई में रेलवे के बुकिंग काउंटर की कमाई शामिल नहीं है.

रेलवे स्टेशन

भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन, most beautiful railway station in india, new railway station in india, new railway station in india 2023, India richest railway station, new delhi railway station income, new delhi railway station income from advertisement and branding, new delhi railway station news, new delhi railway