home page

Income Tax की टीम ने की छापेमारी, स्लाइड मिरर के पीछे से मिला कुबेर का खजाना

आयकर विभाग टीम को मयूर ग्रुप के मालिक मनोज गुप्ता के एक फ्लैट में मिला खुफिया रूम, कैश के साथ सोने के सिक्के हुए बरामद...

 | 
ENCOME TEXE

Newz Funda, New Delhi ये छापेमारी कानपुर समेत मुंबई , सुरत, दिल्ली और एमपी के बीस ठिकानों पर की गई है. बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम ने पहले दिन का कार्रवाई में 3 करोड़ कैश और 3 करोड़ के करीब का सोना बरामद किया गया है. 

ये कहा जा रहा है कि आयकर विभाग टीम को मयूर ग्रुप के मालिक मनोज गुप्ता के कानपुर स्थित एमरल्ड सोसायटी के एक फ्लैट में एक खुफिया रुम मिला है . जिसमें से कैश के साथ-साथ सोने के सिक्के बरामद किये गए हैं. मयूर ग्रुप वनस्पति तेल , फूड आइटम्स और पैकेजिंग का काम करता है.

स्लाइडर मिरर के पीछे खुफिया रूम

बताया जा रहा है कि आयकर अधिकारी जब घर की एक-एक चीज की जांच कर रहे थे , तो उन्हें एकक कमरे मे बड़ा सा शीशा दिखाई दिया. इसको हिलाने पर पता चला कि वह तो एक स्लाइड मिरर है. जब शीशे को साइड करके अधिकारी अंदर गए तो अंदर का नजारा देखकर सभी हैरान हो गए. 

वहा पर एक बड़ा सा खुफिया कमरा था. जिसके अंदर बहुत बड़ी मात्रा में कैश और सोना रखा हुआ था. कमरे के अंदर और भी कई कीमती चीजें मिली हैं.

सूत्रों की मानें तो मयूर ग्रूप नें एक कंपनी से 25 करोड़ का लोन शो किया है लेकिन वह कंपनी असल में है ही नही . मयूर ग्रूप ने कोलकता, मुंबई आदि जगहों की शेल कंपनीयों से लोन दिखाया है. इसके साथ-साथ कई अन्य फर्जी कंपनियों से खरीददारी भी दिखाई है लेकिन इनमें से कोई भी कंपनी अस्तितव में नही है. 

आरोप लगाया जा रहा है कि कंपनी अपना काला पैसा रियल एस्टेट में लगा रही है. आयकर विभाग को सुचना मिली थी कि कंपनी कस्टम ड्यूटी बचाने के लिए "SAFTA" एग्रीमेंट का उल्लंघन कर रहीं थी. हालांकि, आगे की करवाई और विस्तृत जांच के बाद चीज़ें और ज्यादा साफ हो पाएंगी. 

150 से अधिक अफसरों ने छापा मारा 

बताया जा रहा है कि आयकर विभाग ने गुरुवार की सुबह मयूर ग्रुप के  20 से ज्यादा ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की थी. इस आयकर टीम में लगभग 150 अधिकारी शामिल थे. सभी अधिकारियों ने मिल कर कानपुर समेत मध्य प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, पश्चिम बंगाल के अलग-अलग ठिकानों पर छापा मारा. 

आयकर विभाग के अधिकारी मयूर ग्रुप से जुड़ी सभी कंपनियों की जांंच कर रही है. बता दें कि इस ग्रुप का कारोबार 5 राज्यों में फैला हुआ है. इसमें उत्तर प्रदेश,  उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, बिहार और झारखंड शामिल हैं. इसके अलावा दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में भी दफ्तर हैं.