home page

अगर ऐसे कपड़े पहनकर चलाया दोपहिया वाहन तो कटेगा इतने का चलान! जानें क्या है नए नियम

अब बहुत ही गर्मी हो चुकी है. ऐसे मौसम में अधिकतर लोग आधी बाजों वाली शर्ट या टी-शर्ट पहनकर घूमते रहते हैं. हमारे देश यानि भारत में ज्यादातर लोग बाइक या स्कूटर का इस्तेमाल ही करते हैं.

 | 
chalan

Newz Funda, New Delhi भारत में पिछले कुछ दिनों से गर्मी पहले से काफी बढ़ गई है. इतनी गर्मी होने की वजह से ज्यादातर लोग पूरी बाजू वाली शर्ट या टी-शर्ट पहनना बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं.

हम सब लोग जानते हैं कि हमारे देश में अधिकतर लोग कोई भी काम करना हो तो मोटरसाइकिल या फिर स्कूटर का ही प्रयोग करते हैं. भारत दुनिया के सबसे बड़े दोपहिया बाजारों में से एक मार्किट माना जाता है.

इतनी गर्मी के मौसम में बहुत से लोगो से यह सुनने को मिलता है कि अगर आप आधी बाजू की शर्ट या टी-शर्ट पहनकर बाइक चलाते हैं तो आपका  चालान कटना निश्चित होगा. तो क्या आप ऐसे लोगों की इस पर यकीन करेंगे?

असल बात तो यह है कि ऐसे लोगों की झूठी बातों पर आपको यकीन करना भी नहीं चाहिए क्योंकि यह सब अफवाह है.  दरअसल, सोशल मीडिया पर ऐसा होता है कि लोग अपने फोल्लोवेर्स और लाइक बढ़ाने के लिए कि बार गलत जानकारियां फैलाने लगते है, यह भी उन्हीं सब में से एक है.

भारत में यातायात को लेकर काफी सख्त नियम हैं और यातायात नियमों का काफी सख्ती के साथ पालन कराया जा रहा है. लेकिन, आधी बांह की शर्ट या टी-शर्ट पहनकर बाइक चलाने वाले लोगों के चालान काटने का कोई प्रावधान नहीं है.

इस संदर्भ में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के ऑफिस की ओर से साल 2019 में ही ट्वीट करके जानकारी दी गई थी. ट्वीट में लिखा गया था कि नए मोटर वाहन एक्ट (जो अभी लागू है और 2019 में लाया गया था) उसमें आधी बांह की शर्ट पहनकर गाड़ी चलाने पर चालान का प्रावधान नहीं है.

एक ओर नजरिया

हाल ही में हमारे भारत में इतने तेज धूप है कि इस स्थिति में आधी बाजू वाली शर्ट या टी-शर्ट पहनकर बाइक/स्कूटर चलाना बहुत ज्यादा नहीं है. अगर बाइक चलाते समय आप ऐसे वस्त्र पहनते हैं

तो ऐसे में गर्म हवा और सूरज की तेज किरणें सीधे आपकी स्किन के संपर्क में आती हैं, जिससे स्किन पर एलर्जी या ओर भी स्किन की प्रॉब्लम्स होने की संभावना बन जाती है. 

इसी के साथ-साथ स्किन सूरज के सीधे संपर्क में आ जाती है. स्किन का कलर भी बदल जाता है. वहीं, अगर दूसरी और आप अपनी बॉडी को पूरी तरह से कवर करके स्कूटर या बाइक चलाते हैं तो उसमें आपकी स्किन खराब होने की संभावना कम रहती है क्योंकि आपकी स्किन सीधे सूरज की किरणों के संपर्क में आने से बच जाती है.