विदेश घूमने का बन रहा हैं प्लान तो रुक जाएं, वहां आपका इंतजार कर रहा है बड़ा खतरा, जाने कैसे

Newz Funda, New Delhi घूमने-फिरने के अगर आप शौकीन हैं और विदेश यात्रा पर जाने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. भारत में जहां इस वक्त मानसून चरम पर है, वहीं दुनिया के बहुत से हिस्से भयंकर हीट वेव की चपेट में हैं.
आलम यह है कि कई देशों की सरकारों को इसे लेकर रेड अलर्ट तक जारी करना पड़ा है. उत्तरी अमेरिका, एशिया और यूरोप के कई देशों के स्वास्थ्य विभागों ने इसे लेकर चेतावनी जारी की है.
ग्लोबल वार्मिंग का असर पूरी दुनिया पर साफ देखा जा रहा है. वैज्ञानिकों का कहना है कि इन स्थितियों के लिए आंशिक रूप से जीवाश्म ईंधन के जलने से बढ़ता वैश्विक तापमान जिम्मेदार है.
आमतौर पर यह यूरोप में गर्मियों का टूरिस्ट सीजन माना जाता है लेकिन इस वक्त वहां अभूतपूर्व गर्मी पड़ रही है. रोम सहित यूरोप के कई शहरों में काफी अधिक तापमान रिकॉर्ड किया जा रहा है. कई स्थानों पर तो यह 46 डिग्री तक पहुंच गया है.
भीषण गर्मी के चलते इटली ने 23 शहरों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इस गर्मी के चलते जंगलों में आग की घटनाएं भी बढ़ती जा रही है. दक्षिण कैलिफोर्निया के जंगलों में इस वक्त भीषण गर्मी के चलते आग लगी हुई है, जो 7,500 एकड़ में फैल गई है. इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को वहां से सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है.
चीन-अमेरिका का भी बुरा हाल
चीन की बात की जाए तो वहां भी इस वक्त भयंकर गर्मी पड़ रही है. राजधानी बीजिंग में तापमान सामान्य से काफी अधिक है. यही वजह है कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लोगों को सीधे सूरज की किरणों से बचने और समय-समय पर पानी पीते रहने की सलाह दी गई है.
अमेरिका में भी पश्चिमी और दक्षिणी राज्यों में हीट वेव से बचने की सलाह लोगों को दी गई है. इन क्षेत्रों में करीब 80 मिलियन लोग भयंकर गर्मी से प्रभावित हैं. कैलिफोर्निया की डेथ वैली को दुनिया का सबसे गर्म इलाका माना जाता है. यहां 52 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. फीनिक्स में लगातार 15 दिनों से तापमान 43 डिग्री से ऊपर बना हुआ है.