IAS Love story : दुनिया के सामने खुली पोल, यूं किया इश्क का इजहार, टीना डाबी से इस IAS का है खास रिश्ता
Newz Funda, New Delhi: IAS टीना डाबी की तरह ही उनकी छोटी बहन रिया डाबी भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हैं। उनकी (IAS Love story) लव स्टोरी भी LBSNAA में शुरू हुई थी. हालांकि रिया डाबी ने किसी को भी आईपीएस मनीष कुमार के साथ अपने रिलेशनशिप की भनक तक नहीं लगने दी। शादी होने के बाद ही मीडिया को इस कपल के पहले के रिलेशनशिप की जानकारी हुई है।
सोशल मीडिया पर कई आईएएस और आईपीएस अफसर बहुत लोकप्रिय है। इस फेमड्म में आईएएस टीना डाबी और उनकी छोटी बहन रिया डाबी भी शामिल हैं। जहां एक ओर टीना डाबी 2015 UPSC बैच की टॉपर रही थी। वहीं उनकी बहन रिया ने 2020 की परीक्षा में All इंडिया में 15वीं रैंक हासिल की थी। दोनों बहनें ही बचपन से पढ़ाई-लिखाई में काफी होशियार रहीं।
IAS टीना डाबी की अपने मुस्लिम बैच मेट के साथा लव स्टोरी और शादी की खबरों को लेकर काफी लंबे समय तक सोशल मीडिया की सुर्खियों में छाई रही थीं। इस कपल की एक साथ ली गइ लव मूवमेंट की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं।
जिसके बाद अब जून 2023 में टीना की छोटी बहन रिया डाबी की शादी की खबरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आईएएस रिया डाबी ने LBSNAA ट्रेनिंग के दौरान उनके बैचमेट रहे IPS मनीष कुमार से शादी की है।
यूं अटकलों पर लगा विराम (IAS Love story)
IAS रिया डाबी और उनके पति मनीष कुमार की शादी को लेकर इन दोनों के ही परिवार से किसी ने भी अभी तक शादी होने की खबर पर मुहर नहीं लगाई थी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल रिया डाबी राजस्थान में पोस्टेड हैं और मनीष ने शादी का हवाला देते हुए राजस्थान कैडर में ट्रांसफर की अर्जी लगाई थी।
यहीं से उनकी अटकलों का दौर शुरू हुआ था। हालांकि अब मनीष कुमार आईपीएस के एक इंस्टाग्राम पोस्ट से इन अटकलों पर विराम लग दिया है।
प्यार का इजहार हुआ सोशल मीडिया पर
रिया डाबी ने बीती 12 जुलाई 2023 को अपना 25वां जन्मदिन मनाया है। रिया डाबी के इस जन्मदिन पर उनके पति आईपीएस मनीष कुमार ने एक कपल फोटो को अपने इंस्टा पर पोस्ट किया। इसके साथ ही उन्होंने फोटो के कैप्शन में रिया को बधाई देते हुए लिखा.
सिर्फ जन्मदिन की शुभकामनाएं देने का दिन नहीं हैए बल्कि इस खूबसूरत और समझदार आत्मा के साथ मेरे जीवन को अत्यधिक देखभालए प्यार और खुशी से भरने के लिए भगवान को धन्यवाद देने का दिन है।
राजस्थान में कर रहे हैं फिलहाल सरकारी नौकरी
रिया डाबी और मनीष कुमार, दोनों ही फिलहाल राजस्थान में पोस्टेड हैं। आईएएस रिया डाबी अलवर के बानसूर में एसीएम पद पर तैनात हैं ;त्पं क्ंइप प्।ै च्वेजपदहद्धण् वहींए मनीष कुमार आईपीएस को भी राजस्थान के अलवर में ही पोस्टिंग मिल गई है।
फिलहाल आईएएस टीना डाबी जैसलमेर की DM के पद पर तैनात थीं लेकिन अभी उन्होंने मैटरनिटी लीव की अर्जी डाली हुई है।