home page

ऑनलाइन लोन ऐप के दबाव से इंजीनियरिंग छात्र ने की आत्महत्या, कहा, 'सॉरी मम्मी-डैडी... अलविदा!'

बेंगलुरु में इंजीनियरिंग के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. 22 साल का छात्र लोन देने वाले ऑनलाइन ऐप के एजेंट्स के उत्पीड़न का शिकार था.
 | 
newz funda

Newz Funda, Bengluru: बेंगलुरु में इंजीनियरिंग के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. कहा जा रहा है कि 22 साल का छात्र लोन देने वाले ऑनलाइन ऐप के एजेंट्स के उत्पीड़न का शिकार था. ( Engineering student suicide in karnataka ) उस पर लोन की रकम जमा कराए जाने को लेकर दबाव बनाया जाने लगा जिसके बाद परेशान होकर छात्र ने खुदकुशी कर ली. मृतक की पहचान तेजस नायर के रूप में हुई है.

उस पर लोन की रकम जमा कराए जाने को लेकर दबाव बनाया जाने लगा जिसके बाद परेशान होकर छात्र ने खुदकुशी कर ली. मृतक की पहचान तेजस नायर के रूप में हुई है.

जानकारी के मुताबिक इंजीनियरिंग छात्र तेजस ने ऑनलाइन ऐप के जरिए एक से अधिक बार पैसे उधार लिए, जिनमें से कुछ अपने दोस्त महेश के लिए भी थे. ( Engineering student suicide in karnataka ) लेकिन पिछले साल वह अपनी ईएमआई का भुगतान करने में विफल रहा.

तेजस के पिता गोपीनाथ नायर के अनुसार, उनके बेटे ने पहले अपने चचेरे भाइयों से पैसे उधार लिए थे और उन्हें चुकाने के लिए उसने एैप का सहारा लिया. ( Engineering student suicide in karnataka )

उन्होंने कहा, ‘उसने (बेटे ने) लोन ऐप से पैसे उधार लिए और अपने दोस्त को दे दिए. ( Engineering student suicide in karnataka ) लेकिन चूंकि वह राशि का भुगतान करने में असमर्थ था और उधार लिया गया पैसा उसके नाम पर था. इसलिए उसे लोन ऐप्स द्वारा हर रोज प्रताड़ित किया जाता था.’

इंजीनियरिंग छात्र का एक कथित सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा है, ‘मैंने जो कुछ भी किया उसके लिए सॉरी मम्मी और डैडी, लेकिन मेरे पास इसके अलावा कोई और चारा नहीं है. ( Engineering student suicide in karnataka ) मैं अपने नाम पर लिए गए अन्य कर्ज का भुगतान करने में असमर्थ हूं और यह मेरा अंतिम निर्णय है. अलविदा…”