home page

भूकंप अलर्ट: दिल्ली से लेकर जम्मू तक महसूस हुए भूकंप के झटके, यहां जाने पूरी रिपोर्ट

मंगलवार को दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता को 5.4 पर दर्ज किया गया है। 
 | 
earthquake

Newz Funda, New Delhi दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में मंगलवार (13 जून) को भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गई है.

जानकारी के अनुसार, भूकंप के झटके चीन और पाकिस्तान तक महसूस किए गए हैं. शुरूआती जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र पाकिस्तान में हो सकता है.

भारत, पाकिस्तान, चीन में भी भूकंप के झटके लगे हैं. हालांकि, अधिकारिक जानकारी का इंतजार है.


श्रीनगर के एक शख्स ने भूकंप के बारे में बताते हुए कहा कि आज जो जलजला आया, वो ज्यादा था. उन्होंने कहा कि बच्चे स्कूल में थे और काफी डर गए थे.

पिछले कई महीने से लगातार भूकंप आ रहा है. EMSC के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ से 30 किमी दक्षिण पूर्व में रिक्टर पैमाने पर 5.7 तीव्रता का भूकंप आया.

भूकंप अपडेट: चीन-पाकिस्‍तान तक असर

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चीन और पाकिस्‍तान में भी भूकंप का असर रहा। अभी तक कहीं से जान-

माल के नुकसान की खबर नहीं आई है। यूरोपियन-मेडेटेरेनियम सीस्‍मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ से 30 किमी दक्षिण पूर्व में रिक्टर पैमाने पर 5.7 तीव्रता का भूकंप आया।