home page

Chanakya Niti: ये काम करने वाले पुरुषों पर जल्द आ जाता है बुढ़ापा, हाथ में पकड़ रोते है फिर

हमारी रोजमरा की जिदंगी में कई काम ऐसे है जिसे अगर पुरुष और स्त्री हर रोज करते है तो उनपर जल्द ही बुढ़ापे का असर होने लगता है। ऐसे में आचार्य चाणक्य ने ऐसे कामों से दूर रहने की सलाह दी है।

 | 
bhabhi

Newz Funda, New Delhi आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में इंसान के कमों से लेकर उनके भविष्य तक की ऐसी कई बातों का जिक्कर किया है, जो आज के समय में हमारे जीवन पर बिल्कुल स्टीक बैठती है।

नीति शास्त्र में  उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया है कि कौन से लोग समय से पहले बूढ़े हो जाते हैं और जल्दी बूढ़े होने का क्या कारण है। खासकर ये ही काम ऐसे क्यों है जिन के कारण मर्द ओर स्त्री पर बूढ़ापा उम्र से पहले अपना असर दिखाने लगता है।

ऐसे लोगों समय से पहले बुढ़ापा आने पर अपनी जवानी की फोटोज को हाथ में पकड़कर रोते है। आचार्य ने नीति शास्त्र में कुछ उपाय भी बताए हैंए जिनको आजमा कर जल्दी बूढ़े होने से बचा सकता है।

सफर में रहने वाले 

आचार्य ने नीति शास्त्र में कहा कि जो लोग बहुत ज्यादा और लंबी यात्रा करते हैंए वे लोग तय समय से पहले बूढ़े हो जाते हैं। सफर में रहने वाले लोगों की दिनचर्या ठीक नहीं होती है और ऐसे लोग अपने खानपान का भी ध्यान नहीं रख पाते हैं।

यानी, जिन लोगों के जीवन में अधिक भागदौड़ भरी हैं तो उनको तुरंत सतर्क हो जाना चाहिए। नहीं तो ऐसे लोग समय से पहले ही बूढ़े हो जाएंगे।

शारीरिक सुख वंचित महिलाएं

नीति शास्त्र में वर्णन है कि जिन महिलाओं को उनका पार्टनर समय-समय पर शारीरिक सुख नहीं दे पाताए वह जल्दी बूढ़ी हो जाती है। आचार्य चाणक्य  ने कहा है कि ऐसी महिलाओं को सावधान हो जाना चाहिए, क्योंकि इच्छाएं अंदर दबे रहने से उसका असर आपके चेहरे पर दिखता है।

बांधा घोड़ा जल्दी हो जाता है बूढ़ा

चाणक्य नीति  में इस बात का जिक्र है कि ज्यादातर समय बांधकर रखा गया घोड़ा समय से पहले बूढ़ा हो जाता है। नीति शास्त्र के अनुसार जिस तरह घोड़े का काम हमेशा चुस्त रहकर दौड़ते रहना है।

लेकिन अगर वह इसे छोड़ दे और उसे हमेशा बांधकर रखा जाए तो वह जल्दी बूढ़ा हो जाता है। उसी तरह मेहनत करने वाले मर्द को अगर घर में बंद कर दिया जाएंगा तो वह जल्द ही बूढ़ा होने लगेगा।