home page

Chanakya Niti: पति-पत्नी को एक साथ करना चाहिए ये काम, कभी नहीं टूटेगा प्यार का बंधन

नीति शास्त्र में आचार्य ने जीवन का गहरा ज्ञान लिखा है। जिससे पढ़कर अगर हम फॉलो कारे तो हम आपने जीवन में बहुत  आगे तक जा सकते है। तो आइए जानते है कि क्या कहती है चाणक्या की नीति...

 | 
baba

Newz Funda, New Delhi शादीशुदा जिदंगी में पति.पत्नी का रिश्ता हमेशा एक.दूसरे के तालमेल पर टिका होता है और चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र में मैरिड लाइफ को खुशहाल बनाने के लिए कई बातें बताई गई हैं।

अर्थशास्‍त्री और कूटनीति के ज्ञाता आचार्य चाणक्य ने कहा कि पति.पत्नी के बीच तालमेल ना होने के कारण ही उनमें आपसी झगड़ा होता है। जिससे उनकी शादीशुदा जीवन में दरार आ जाती है। चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र में 4 काम बताए हैंए जिन्हें पति.पत्नी को अपने रिश्ते को बनाने के लिए हर रोज करना चाहिए। 

प्राइवेट बातों का ना करें शेयर

चाणक्य ने अपनी नीति शास्त्र में बताया है कि पति और पत्नी को अपनी प्राइवेट बातों को किसी के साथ भी शेयर नहीं करना चाहिए। उनका मानना है कि अपनी नीजि बातों को अपने तक ही सीमित रखने वाले हमेशा सुखी रहते हैं।

इसलिए पति-पत्नी को भी इस बात का ख्याल रखना चाहिए और निजी बातों को किसी तीसरे को बताना नहीं है। अगर तीसरे व्यक्ति को अपकी बातों का पता चलेगा तो वह बातों को फैलाना शुरू कर देगा।

अहंकार से रहे दूर 

अपने विवाहिक जीवन को खुशहाल बनाने के लिए चाणक्य नीति में बताया गया है कि पति.पत्नी को कभी भी किसी चीज को लेकर एक.दूसरे को अहंकार नहीं दिखाना चाहिए। शादीशुदा जिंदगी में पति और पत्नी एक गाड़ी के दो पहिए के समान होते हैं।

गाड़ी तभी ठीक से चलेगीए जब दोनों पहिए एक सामान चलेगे और अपने बीच सामंजस्य बिठाकर रहेंगे। यानी अगर दोनों में से किसी एक पहिया भी खराब होता है तो गाड़ी भी चल नहीं पाएंगी। ऐसा ही घमंड होने पर रिश्ते में दरार आ सकती है।

इज्जत करे

नीति शास्त्र में आचार्य ने जिक्कर किया है कि किसी भी रिश्ते की मजबूती के लिए एक.दूसरे का इज्जत करना बेहद ही जरूरी है। जिससे पति.पत्नी का रिश्ता भी मजबूत होता हैए जब दोनों के बीच प्यार के साथ-साथ इज्जत भी हो।

इसलिए चाणक्य नीति में कहा गया है कि पति.पत्नी चाहे घर हो या बाहर हमेशा एक दूसरे को मान.सम्मान देना चाहिए। ऐसा करने से पति.पत्नी के रिश्ते के बीच मिठास बनी रहती है। 

धैर्य रखे

चाणक्य नीति के अनुसार विवाहिक जीवन में कई तरह के उतार चढ़ाव आते है  ऐसे में दंपत्ति को कई तरह के हालातों का सामना करना पड़ता है। लेकिन जीवन उसी का सफल होता है जो सभी हालातों में धैर्य के साथ काम करता है।

आचार्य चाणक्य ने कहा है कि पति.पत्नी को खुशहाल जिंदगी जीने के लिए धैर्य बनाकर रखना चाहिए। इससे विपरीत परिस्थितियों में भी जीवन को आगे बढ़ाने में सफलता मिलती है।