home page

Chanakya Niti: जीवन के ये 3 राज ना बताएं किसी को, नहीं तो हो जाएंगा भारी नुकसान

नीति शास्त्र में लिखी कई ऐसी बातें है जो आज के समय समाज में रहने वाले हर एक परिवार पर लागू होती है। अगर कोई इन नीतियों को अपने जीवन में लागू करता है तो वह अपनी जिंदगी में कुछ भी कर सकता है।
 | 
niti

Newz Funda, New Delhi नीति शास्त्र में लिखी गई जीवन से संबधित  नीतियों को लेकर आज आचार्य चाणक्य का नाम हर जगह सूर्य की तरह चमकता रहा है। आचार्य  ने नीति शास्त्र में कई ऐसी बातों का वर्णन किया है जो समाज और परिवार में जीने के सलीके सिखाता हैं। 

आचार्य चाणक्‍य ने समयकालीन अनुभवों के आधार पर पैसेए सेहतए बिजनेसए दांपत्‍य जीवनए जीवन में सफलता से जुड़ी ऐसी बातों का एक निचोड़ निकाला है। जिनपर ध्यान देना बहुत जरुरी है।

इन बातों को चाणक्य नीति के नाम से जाना जाता है। ये चाणक्य नीति हमेशा मुसीबत के समय में आपको एक ऐसा राह देती जिससे आप आसानी से बच  सकते हैं।

आचार्य चाणक्य के इन्हीं नीतियों में से आज हम उनकी एक ओर नीति का विचार का विश्लेषण करने जा रहे हैं। अगर आप इस नीति को आपने जीवन में लागू करते हैं तो हर बड़ी से बड़ी समस्या आपके सामने घूटने टेक सकती हैं।

आज के विचार में आचार्य चाणक्य ने 3  खास बातों के बारे में जिक्र किया है। जो हमें अपनी लाइफ में किसी से भी शेयर ना करने की सलाह दी जाती है। तो आइए जानते हैं कौन सी है वो बातें...

1. किसी को ना दें नुकसान की खबर 

आपको बिजनेस में कोई बड़ा नुकसान हो जाए तो भूलकर भी इस बात के बारे में किसी को नहीं बताना चाहिए। नीति शास्त्र के अनुसार अगर आप किसी को अपने नुकसान के बारे में बताते हैं तो वह इसांन आपको सलाह देने के बजाय आपको ज्यादा चिंता में डाल सकता है।

अगर आप ऐसा करेंगे तो आपके विरोधी आपको कमजोर समझकर आप उसपर कोई वार कर सकते हैं तो आपको नुकसान का सामना करना पड़ सकता हैं। इतना ही नहीं वह आपकी गिरती हुई स्थिति को देखकर आपसे किनारा भी कर सकते है।

इसलिए आचार्य जी ने कहा है कि किसी भी बिजनेस मे हुए नुकसान के बारे में बताना जरुरी नहीं है और ना हीं किसी को अपनी आर्थिक समस्या के बारे में जिक्र करें।

2. घर की समस्याओं को ना करें जिक्र

कई लोगों की आदत होती है कि अगर किसी के घर में  अगर थोड़ी कहासुनी हो जाएं तो वह सबसे पहले बाहरवाले को जाकर बताते हैं। लेकिन ऐसा करने एक परिवार के सद्स्य के लिए सही नहीं है।

अगर आप ऐसा करते हैं तो सामने वाला आपकी परिस्थिती का मजाक बनाएंगा। वहीं समाज में अक्सर देखा गया है कि 60 प्रतिशत लोगों के साथ ऐसा ही होता है।

यही नहीं अगर आपकी पत्‍नी या आपके घर में किसी के साथ लड़ाई हुआ हो तो इस बात का भी जिक्र दूसरों न करें। क्योंकि ऐसा करने से आपकी समाज में छवि नष्ट हो सकती हैण् साथ ही आपकी जिंदगी दूसरे लोगों के बीच मजाक बन सकती है।

3. धोखे का ना करे जिक्र 

अगर आप किसी को दिल से प्यार करते हैं तो वह आपको धोखा जरुर देता है। यह समाज का एक नियम है कि हमेशा भरोसे वाला आदमी ही पीठ पीछे छूरा मारता है।

आचार्य चाणक्‍य के अनुसार यदि किसी व्यक्ति से आपको धोखा मिला हो तो भी इस बात का जिक्र किसी पराये शख्स से नहीं करना चाहिए। अगर आप अपनी इस निजी समस्या को किसी दूसरे के साथ शेयर करते हैं तो वह आपकी इस बात को मजाक में लेते हैं और आपकी पीठ के पीछे गलत बातें करते हैं।