home page

Business Idea: 5 रुपए का ये सिक्का, बदल देगा आपकी जिदंगी, जानें कितनी है इसकी असल कीमत

अगर आपकी जेब में ये 5 रुपए का Rare सिक्का है तो समझ लिजीए कि आपकी किस्मत बदलने वाली है। जल्द ही आपके हाथों में सिक्के के बदले मोटी मोटी पैसों की गड्डिया होगी। 

 | 
coin

Newz Funda, New Delhi भारत में बुजुर्गों अक्सर पुराने समय की चीजों को जोड़कर रखते थे ताकि उनके आने वाली पीढ़ी उन्हे देख सके या उन्हे उनकी परिवारिक विरासत के रूप में संभालकर रख सके।

उनकी ये विरासत अब लाखों करोड़ों की कीमत में तबदील हो गई। साथ ही उस समय में चलने वाले सिक्के जिनकी कीमत वैसे तो ना के बराबर है लेकिन पुराने सिक्कों का संग्रह करने वालो के लिए यह आज लाखों करोड़ों के बन गए है।

पुराने सिक्कों की समझ रखने वाले इसे बेचकर अच्छा खासा मुनाफा भी कमा रहे है, क्योंकि लोग इन पुराने सिक्कों के लिए लाखों रुपए तक देने को तैयार रहते हैं। इनकी खरीद ई-कॉमर्स वेबसाइट क्विकर पर होती है।

Business Idea: पुराने सिक्कों की ये स्कीम आपको रातों रात बना देगी करोड़पति, अंत तक पढ़ें ये खबर

लोग ऐसे ही पुराने सिक्कों की खरीद कर अंतराष्ट्रीय स्तर पर उसे मोटी कीमत लेकर बेच देते हैं। आइए आपको ऐसे ही कुछ सिक्कों के बारे में बताते हैं जो आपको रातों रात लखपति बना सकते हैं।

बेश किमती है ये 5 का सिक्का

कुछ ही सैकंडों में बदल जाएंगी आपकी किस्मत और आप फर्श से अर्श पर पहुंच जाएंगे। 5 रुपए का यह अजीब सा सिक्का इंटरनेशनल मार्केट फूल onn डिमांड पर है।

जिससे आपकों मुंह मांगी कीमत मिलेंगी। दरअसल 5 रुपए का यह सिक्का 5 लाख रुपए में बेचा जा सकता है। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह 5 का ये सिक्का मामूली सिक्का नहीं है। ये काफी रेयर सिक्का है। इसे खाद्य एवं कृषि संघठन के 70वीं वर्षगांठ पर जारी किया गया था।  जिससे के कारण इस सिक्के की कीमत लाखों में है।

सिक्के की कीमत लाखों में

वैश्विक बाजार में सिक्कों की मुंह मांगी कीमत है आप अपना पुराना सिक्का ऑनलाइन भेज सकते हैं जिसमें आपको लाखों करोड़ों रुपए की कीमत मिल जाती है।

इन सिक्कों की कीमत आसमान छू रही है आप इन सिक्कों को ऑनलाइन कॉइन बाजार क्वीकर या coin.com पर जाकर मुंह मांगी कीमत पर भेज सकते हैं, खरीदार इन सिक्कों की आपको भारी रकम देने को भी तैयार हो जाते हैं।

Disclaimer:

हम यहां पर आपको जानकारी दे रहे हैं। किसी से भी Deal करने से पहले खुद चेक कर लें। Newz Funda किसी भी नुकसान की जिम्मेदार नहीं है।