home page

बॉयफ्रेंड को मिला ऐसा गज़ब का लव बाइट की चली गई जान, गर्लफ्रेंड के उड़े होश !

Love bite side effects: क्या आपको अपने बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड के साथ रोमांस करते समय लव बाइट देना पसंद है? अगर हाँ तो यह खबर आप ही के लिए है. लव बाइट के बारे में यह बात जननी आपके लिए बहुत जरुरी है. आजकल लोगो ने लव बाइट देकर प्यार जाताने का एक नया ट्रेंड बना लिया है.
 | 
बॉयफ्रेंड को मिला ऐसा गज़ब का लव बाइट की चली गई जान, गर्लफ्रेंड के उड़े होश !

Newz Funda, New Delhi | Love bite side effects: क्या आपको अपने बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड के साथ रोमांस करते समय लव बाइट देना पसंद है? अगर हाँ तो यह खबर आप ही के लिए है. लव बाइट के बारे में यह बात जननी आपके लिए बहुत जरुरी है. आजकल लोगो ने लव बाइट देकर प्यार जाताने का एक नया ट्रेंड बना लिया है लेकिन वे बेखबर है इसके नुकसानों से. गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड क्या आजकल तो पति-पत्नी के बीच भी लव बाइट देखने को मिलता है. आज हम आपको एक ऐसे मामले से अवगत करवाएंगे जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे.

बॉयफ्रेंड को मिला ऐसा गज़ब का लव बाइट, चली गई जान

क्या आपने कभी सोचा भी है कि लव बाइट की वजह से किसी की जान तक जा सकती है? अगर नहीं तो इस घटना के बारे में जानिए. दरअसल, यह मसला कुछ साल पहले का है जब एक शख्स अपनी जान से हाथ धो बेठा था क्यूंकि उसकी गर्लफ्रेंड ने उसे जोरदार लव बाइट दी. यह सुनकर आपको भी हैरानी हुई ना? माना जा रहा है यह मामला मैक्सिको सिटी का है, जब उस लड़के की लव बाइट की वजह से मौत हुई थी. उस लड़के को लव बाइट के कारण स्ट्रोक पड़ा जिसकी वजह से ब्लड क्लॉट बन गया. बाद में वह क्लॉट मष्तिष्क तक पहुंच गया, जिससे उसकी जान चली गई.

लव बाइट से हो सकते हैं कई सारे नुकसान

असल में अगर कोई व्यक्ति अपने पार्टनर के सेंसटिव जगह को चूसता या फिर काटता है तो स्किन की ब्लड वेसल्स तुरंत फट जाती है जिसके कारण पहले स्किन लाल होती है और फिर नीली. उस लड़के के साथ भी यही हुआ जिस कारण उसको  ब्रेन स्ट्रोक पड़ा. आज तक ऐसे बहुत से मामले सामने आए है जिनमें लोगो की जान चली गई.

साइड इफेक्ट्स 

यह लंबे टाइम तक स्किन में घाव कर देते हैं.

स्किन डिजीज हो जाती है.

स्किन से संबंधित संक्रमित रोग हो जाता है. 

आयरन की कमी से ब्लड सर्कुलेशन की दिक्कत आ जाती है.
काटने की वजह से इन्फेक्शन हो जाता है.