home page

Bathroom: लोग बाथरूम में नहाने के अलावा और क्या क्या करते हैं काम?, जानें

Washroom Needs:अक्सर व्यक्ति बाथरूम का प्रयोग नहाने के लिए करते हैं. हम आपको ऐसे काम के बारे में बताएंगे जो अक्सर व्यक्ति करते हैं. 
 | 
Baathroom

Newz Funda, New Delhi आज के जमाने में लोगों का कुछ पता नहीं चलता कि वे क्या क्या करते रहते हैं. हम तो बाथरूम में केवल नहाने के लिए जाते हैं. लेकिन इसके अलावा बहुत से काम होते हैं जो अक्सर लोग करते रहते हैं. ऐसे ही कामों के बारे में हम आपको बताएंगे कि अक्सर लोग बाथरूम में नहाने के साथ और क्या काम करते हैं.

बाथरूम में जाते ही सबसे पहले ये चैक करना जरूरी होता है कि पाइप में पानी आ रहा है या नही. गीजर में पानी होता है और आप पानी गर्म कर लेते हैं लोकिन बाद में ठंड़ा पानी होता ही नहीं है तो आप कैसे नहाएंगे. इसलिए लोग बाथरूम में पहूंचकर सबसे पहले पानी की टूंटी को चेक करते हैं. 

सबसे पहले गीजर चालू करके गर्म पानी करते हैं.

- फिर शैम्पू और साबुन को चेक करते हैं.

- वहां टॉवल है या नहीं ये चेक करते हैं. 

- जब हम गर्म पानी से नहाते हैं तो कांच पर भाप होती है उसपर पर लिखना कुछ डिजाइन बनाना.

- हाथ से टूथपेस्ट करना उंगली से डिजाइन बनाना अलग ही फिलिंग देता है.

- गीले फर्श को कपड़े से साफ करना. 

- नहाने के बाद शीशे में चेहरा देखना.

- कई लोग बाथरूम में नहाने के साथ साथ गाना गाते रहते हैं.

- इनके अलावा भी बहुत सा सामान होता है जो लोग नहाते वक्त यूज करते हैं जैसे कुछ लोग चमड़ी की समस्या के लिए दवाइयां यूज करते हैं और कई पानी में हेयरफॉल डालकर नहाते हैं.