home page

Bank Intrest Update: HDFC और ICICI बैंक FD पर दे रही है कितना ब्याज, पूरी डिटेल जानें यहां

प्राइवेट सेक्टर के दो निजी बैंक HDFC और ICICI बैंक की नई ब्याज दरों को लागू कर दिया गया है। जिसका सीधे तौर पर लाभ इन बैंकों के उपभोक्ताओं को होगा। 

 | 
intrest

Newz Funda, New Delhi भारत में प्राइवेट सेक्टर के दो बड़े बैंको HDFC और ICICI ने अपनी ब्याज दरों में बदलाव किया है। इन बदलावों के चलते अब उपभोक्ताओं को अलग अलग अवधि के लिए जमा अमाउंट पर अलग अलग दर से ब्याज के दिया जाएगा।

ऐसे में दोनों बैंके कितना ब्याज दें रही है आप ये जानकारी यहां जान सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि  HDFC BANK ने 29 मई से नई ब्याज दरों को लागू किया है जबकि ICICI बैंक की नई ब्याज दरें 1 जून से लागू किया गया है। 

- HDFC बैंक की बात करें तो दो करोड़ रुपये से कम के निवेश पर ये ब्याज दरें बताई जा रही हैं। आम उपभोक्ता को 7 से 14 दिन के निवेश पर 3 फीसदी सालाना की दर से ब्याज दिया जा रहा है, जबकि सीनियर सिटीजन को 3.50 Percent प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जा रहा है।15 से 29 दिनों के निवेश पर भी यही Intrest Rate दिया जा रहा है।

- वहीं 30 से 45 दिनों के निवेश पर आम नागरिक को 3.50 Percent सालाना की दर से इंटरेस्ट दिया जा रहा है जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 4 Percent की दर से Intrest दिया जा रहा है।

- 46 से 60 दिनों तक की जमा राशि पर आम नागरिक को 4.50 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा  रहा है जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 5 फीसदी सालाना की दर से इंटरेस्ट दिया जा रहा है। 61 से 89 दिनों तक के निवेश पर भी 5 फीसदी ब्याज दर ही दी जा रही है। वहीं 90 दिनों से 6 महीनों तक के निवेश पर भी यही ब्याज दर लागू है. 

- 6 महा एक दिन से लेकर 9 माह तक की जमा राशि पर आम नागरिक को 5.75 फीसदी प्रति वर्ष की दर से ब्याज दिया जा रहा है जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 6ण्25 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जा रहा है।

- 9 महीने एक दिन से लेकर 365 दिन की अवधि तक के निवेश पर आम नागरिक को 6 फीसदी प्रति वर्ष की दर से ब्याज दिया जा रहा है जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 6ण्50 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है।

- 1 साल से 15 महीनों से कम अवधि तक की जमा पर आम नागरिकों को 6.60 फीसदी की दर से और वरिष्ठ नागरिकों को 7.10 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जा रहा है। 15 महीनों से लेकर 18 महीने से कम की समय अवधि पर जमा की गई राशि पर 7.10 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.60 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है।

- 18 से 21 माह से कम अवधि की जमा पर आम नागरिक को 7 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.50 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है। यह ब्याज दर 21 महीनों से 2 सालए 2 साल से 2 साल 11 महीनों की अवधि के लिए भी इंटरेस्ट रेट दी जा रही है। 

- 2 साल 11 महीनों या 35  महीनों तक की जमा राशि पर 7.20 प्रतिशत की दर से आम नागरिक को ब्याज मिलेगा और 7.70 की दर से वरिष्ठ नागरिकों को ब्याज दिया जा रहा हैA वहीं दो साल एक महीने से लेकर तीन साल से कम अवधि की जमा पर आम नागरिकों को 7.00 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.50 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जा रहा है. 

- यही ब्याज दर 3 साल एक दिन से लेकर 4 साल 7 महीने तक की जमा पर दिया जा रहा है. वहीं चार साल 7 महीने यानी 55 महीने की जमा पर 7.25 प्रतिशत की दर से और वरिष्ठ नागरिकों को 7.75 की दर से ब्याज दिया जा रहा है.

- 4 साल सात महीने एक दिन से लेकर पांच साल से कम अवधि की जमा पर आम नागरिक को 7.00 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.50 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जा  रहा है.

- 5 साल एक दिन से लेकर 10 साल तक जमा पर 7.00 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.75 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जा रहा है. 

अब बात करते हैं ICICI बैंक की. यह बैंक भी आकर्षक ब्याज दर दे रहा है. 

ICICI Bank ब्याज दर (ICICI Fixed deposit interest rates)

- ICICI Bank में 7-14 दिनों की जमा पर 31 मई से New Intrest दरें मिलेंगी. इस अवधि के दौरान आम नागरिक और वरिष्ठ नागरिक को क्रमश: 3.00 और 3.50 प्रतिशत सालाना की दर से Intrest दे रहा है.

- 15-29 दिनों की अवधि पर बैंक यही ब्याज दे रहा है. 30 से 45 दिनों की अवधि पर जमा के लिए 3.50 Percent सालाना और वरिष्ठ नागरिक को 4.00 Percent की दर से Intrest दिया जा रहा है. 

- ICICI Bank 46 से 60 दिनों की के जमा पर आम नागरिकों को 4.25 Percent और 4.75 Percent क्रमश: ब्याज दिया जा रहा है. 61 से 90 दिनों के लिए आम नागरिकों को 4.50 Percent और वरिष्ठ नागरिकों को 5.00 Percent सालाना की दर से Intrest दिया जा रहा है.

- 91-120 दिनों के बीच जमा राशि के लिए 4.75 और 5.25 Percent सालाना दिया जा रहा है. 121-150 दिनों तक के जमा के लिए 4.75 Percent और  5.25 Percent सालाना दिया जा रहा है. 151-184 दिनों तक के लिए जमा पर भी यह Intrest दिया जा रहा है. 

- ICICI Bank FD पर 185 से 210 दिनों की जमा के लिए 5.75 Percent और 6.25 Percent क्रमश: दिया जा रहा है. 211 से 270 दिनों के जमा के लिए भी यही ब्याज दर रखा गया है.

- 271 से 289 दिनों के जमा के लिए यह बैंक आम नागरिक को 6 Percent और वरिष्ठ नागरिक को 6.50 Percent सालाना की दर से ब्याज दे रहा है. 290 दिनों से लेकर 1 साल से कम अवधि तक के लिए जमा पर bank यही Intrest दर दे रहा है. 

- 1 साल से 389 दिनों के लिए जमा करने पर ICICI Bank 6.70 Percent सालाना आम नागरिक को और 7.20 Percent वरिष्ठ नागरिक को ब्याज दे रहा है. 390 दिनों से लेकर 15 महीने से कम अवधि  के लिए जमा पर भी बैंक यहीं ब्याज दे रहा है.

- 15 महीनों से लेकर 18 महीनों से कम अवधि के लिए जमा पर बैंक 7.10 Percent और 7.60 Percent Intrest दे रहा है. 18 महीने से लेकर दो साल तक अवधि तक के लिए बैंक यही Intrest दर दे रहा है. 

- 2 साल एक दिन से लेकर 3 साल तक के जमा पर बैंक 7.00 Percent और वरिष्ठ नागरिकों को 7.50 Percent सालाना की दर से Intrest दे रहा है. यही Intrest rate साल 1 दिन से लेकर 5 साल तक के जमा पर दिया जा रहा है. 

- 5 साल एक दिन से लेकर 10 साल तक के जमा के लिए आम नागरिक को बैंक 6.90 Percent का Intrest दे रहा है और वरिष्ठ नागरिकों को 7.50 Percent की दर से Intrest दिया जा रहा है.