home page

Ajab Gazab: छुट्टियां मनाने गई महिला को मिला पूरी जिंदगी का गम, 4 इंच कम हुई हाइट!

स्पेन जैसी खूबसूरत जगह पर छुट्टियां बिताने गई एक महिला को पूरी जिंदगी का दुख मिल गया। छुट्टियों के दौरान महिला के साथ ऐसा हादसा हुआ कि  उसकी हाइट 4 इंच कम हो गई।

 | 
ajab gazab

Newz Funda, New Delhi लोग छुट्टियां मनाने जाने को लेकर ढेरों योजनाएं बनाते हैं और वहां जाक जमकर मौज मस्ती भी करते हैं। लेकिन कई बार छुट्टियां जिंदगी भर का दर्द भी दे जाती हैं। यहीं नही कई बार तो हादसों-दुर्घटनाओं के कारण कई हमारी छुट्टियां खुशी की बजाय गम का कारण बन जाती हैं।

ऐसा की एक मामला हम आपके साथ शेयर करने वाले है। छुट्टिया मनाने स्पेन पहुंची एक महिला के साथ  कुछ हुआ है कि उसे अब वह घटना सारी उम्र नहीं बुलेंगी। घटना से उसका जीवन ही बदल दिया।

इस महिला को हादसे के बाद सर्जरी (Surgery) कराने के लिए लंबे समय तक अस्‍पताल में रहना पड़ा और अजीब बात यह है कि सर्जरी के बाद उसकी हाइट (Height) 4 इंच घट गई 

वॉटर स्‍लाइडिंग के दौरान हुआ हादसा 

यूके में रहने वाली जेनिफर प्रोक्‍टर स्‍पेन में छुट्टियां (Vacations in Spain) बिताने के दौरान वॉटर पार्क में गईं थीं. Majorca के वॉटर स्लाइड में उनके साथ हादसा हो गया. मिरर यूके की रिपोर्ट के मुताबिक 27 वर्षीय जेनिफर पार्क में 40 फीट ऊंचे वॉटर स्लाइड से नीचे आ रही थीं.

तभी वे पुल से जा टकराईं और उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट आ गई. उन्हें तुरंत ही इमरजेंसी में अस्पताल ले जाया गया. अक्वालैंड वॉटर पार्क में हुए इस हादसे के बाद महिला की सर्जरी की गई.

कई महीनों तक हॉस्पिटल में रहने और सर्जरी के बाद जेनिफर ने पाया कि उनकी हाइट 4 इंच कम हो गई है. ऑपरेशन के बाद वो यह देखकर हैरान थीं कि उनकी हाइट 5 फीट 11 इंच से घटकर 5 फीट 7 इंच रह गई थी. यह हादसा उनके साथ साल 2019 में हुआ था.  

हर्जाने में मांगे 5 लाख यूरो

जेनिफर कहती हैं कि वे अपनी छुट्टियां एंजॉय करने गईं थीं लेकिन इस हादसे ने उनकी पूरी जिंदगी ही बदल दी. उन्‍हें हादसे के कारण बहुत परेशानियां उठानी पड़ीं. अब उन्होंने अपने नुकसान की भरपाई के लिए वॉटर पार्क की कंपनी से 5 लाख यूरो की मांग रखी है.

जेनिफर टीचर थीं लेकिन इस हादसे के बाद उन्‍हें नौकरी छोड़नी पड़ी. अब वे वॉटर पार्क की पैरेंट कंपनी Spanish Leisure Corporation Aspro Ocio S.A और बीमा कंपनी Liberty Seguros के खिलाफ लीगल एक्शन लेने जा रही हैं.  उन्होंने कोर्ट में मामला भी दायर कर दिया है.