home page

Ajab Gazab: पति को थी बच्चे की चाह, बीवी ने रख दी ऐसी शर्त, सदमे में चला गया शख्स!

परिवार बढ़ाने की चाह में पति अपनी बीवी से बच्चा पैदा करना चाहता था, लेकिन पत्नी ने ऐसी शर्त रख दी कि शख्स कोमा में जाते जाते बचा। 

 | 
couple

Newz Funda, New Delhi पति.पत्नी का जब रिश्ता अच्छा चल रहा हो और उसी समय इस रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए बच्चों की ज़रूरत महसूस हो। ऐसे में दंपत्ति आपसी सहमति से  बच्चे की प्लेनिंग के लिए कदम आगे बढ़ाते हैं। जरा सोचिए अगर दोनों पार्टनर में से कोई एक बच्चे के जन्म के लिए शर्त लगाने लगेए तो स्थिति कितनी अजीब हो जाएगी।

ऐसा ही कुछ मामला सामने आया है। जब एक पति ने पत्नी से बच्चे के जन्म को लेकर बात करनी चाही, तो पत्नी के पास एक ऐसी शर्त थी। पति ने शर्त सूनी ओर लेकिन पूरा करने के बारे में सोचकर ही पति सदमे में आ गया।

महिला ने खुद अपनी जिदंगी के इस वाक्या की जानकारी सोशल मीडिया के एक प्लेटफार्म पर शेयर की है। उसने बताया है कि बच्चे के जन्म के लिए उसकी एक शर्त ने किस तरह पूरा गेम ही बदल दिया।

पति को चाहिए बच्चेए पत्नी ने रखी शर्त

मीडिया हाउस की एक रिपोर्ट के अनुसार महिला एक बिजनेसवुमन है। पूरे सप्ताह में उस महिला का काम 40 से 50 घंटे का होता है। ऐसे में जब उसके पति ने चाहा कि उनके परिवार में एक बच्चा आ जाएए तो पत्नी ने अपना दांव खेला।

पत्नी का कहना था कि अगर पति अपना काम छोड़कर घर में बैठकर बच्चा पालने के लिए बिल्कुल तैयार है, लेकिन अगर वह हां करता है तो ही इस फैसले पर आगे बढ़ना चाहिए।

पत्नी ने आगे बताते हुए कहा कि जैसे की पति के सामने इस बात को रखा तो वह बच्चे पैदा करने वाली बात से धीरे धीरे पीछे हटने लगा। चूंकि उसे भी अपने पार्ट टाइम वर्क से प्यार है और बच्चे की जिम्मेदारी आसान नहीं होतीए ऐसे में पति ने ही अपने कदम पीछे खींच लिए।

मैं करूंगी काम और तुम घर पर रुको

महिला ने आगे बताते हुए कहा कि वो घर पर होने वाले खर्च का अधिक भाग लाती है। जबकि उसका पति पार्ट टाइम काम ही करता है। बावजूद इसके जब घर पर रहकर बच्चे की देखभाल की बात आईए तो उसे ये सही नहीं लगा।

वो अपना पार्ट टाइम काम छोड़कर ऐसा नहीं करना चाहता। फिर पत्नी से उम्मीद भी बेकार है क्योंकि उसका काम अच्छा चल रहा है। महिला के इस पोस्ट को पड़कर लोग अपनी प्रतिक्रिया दें रहे है। लोगों ने कमेंट करते हुए उसे गलत बताया है और कहा है कि रिश्ते तानाशाही से नहीं चलते हैंए भले ही कोई कम कमाता हो या कोई ज्यादा।