home page

Ajab Gazab: 32 साल में शख्स ने की 100 शादियां, 27 राज्य और 14 देशों का बना दामाद! , जानें सबसे ज्यादा शादी रचाने वाले शख्स की कहानी

लोग एक ही शादी निभाने के लिए अपना सिर पकड़ लेते है। वहीं एक शख्स ऐसा भी है, जिसमें अपनी जीवन में एक नहीं बल्कि 100 शादियां कर डालीं। हैरानी का बात यह भी है कि किसी भी पत्नी को भी तलाक नहीं दिया।

 | 
marriage

Newz Funda, New Delhi आपने अपने आस पास के लोगों को शादीशुदा जिदंगी पर जोक्स करते हुए सुना होगा। वहीं आपने अपने दोस्तों को अक्सर शादीशुदा लाइफ के बारे में दुखड़ा रोते हुए भी जरूर सुना होगा।

ज्यादातर लोग एक बार शादी करने के बाद ही कान पकड़ लेते हैं लेकिन एक शख्स ऐसा भी है, जिसने अपनी जिंदगी में  शादियों का शतक मार दिया। ओर तो ओर किसी भी पत्नी को तलाक नहीं दिया। 

सोशल मीडिया पर कुछ समय पहले पाकिस्तान से एक आदमी सुर्खियों में था, जो अपनी अपने जीवनकाल में पूरी 100 शादियां करके सभी बीवियों को तलाक देने का ख्वाब देख रहा था।

लेकिन आज हम ऐसे की एक ओर शख्स के बारे में बताने जा रहे है उसने सबसे ज्यादा शादियां करने का रिकॉर्ड बनाया है। इस शख्स की बीवियां अलग अलग देशों से है और यह करीब 14 देशों का दामाद है।

100 से ज्यादा महिलाओं से की शादी

शख्स का नाम जियोवन्नी विगलियोटो (Giovanni Vigliotto) है और उसकी खासियत ये है कि उसने कुल 32 साल के अंदर-अंदर 100 शादियां रचा डालीं. उसकी ये शादियां साल 1949 से लेकर 1981 के बीच हुईं.

गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से इस शख्स का वीडियो शेयर करके बताया गया है कि ये सबसे ज्यादा द्विविवाह यानि एक से ज्यादा शादियां करने वाला शख्स है. कहा ये भी जाता है कि जियोवन्नी विगलियोटो उसका असली नाम नहीं है लेकिन आखिरी शादी के वक्त उसने यही नाम इस्तेमाल किया था.

उसने खुद बताया कि उसका जन्म इटली की क्राइम सिटी सिसिली में 1929 को हुआ था और उसका असली नाम निकोलई पेरूस्कोव था. वहीं 53 साल की उम्र में पकड़े जाने के बाद वकील ने उसका नाम फ्रेड जिप बताया और जन्म स्थान न्यूयॉर्क.

किसी भी बीवी को नहीं पता था रहस्य …

जानकारी के मुताबिक ये शख्स पहलली ही डेट पर महिलाओं को प्रपोज़ कर देता था. उसने कुल 104-105 महिलाओं से शादी की और उनमें से कोई भी एक-दूसरे को नहीं जानता था.

अमेरिका के ही 27 राज्यों में उसकी पत्नियां हैं, जबकि वो 14 देशों में शादी करके वहां का दामाद बन चुका है. वो महिलाओं से शादी करके उनके पैसे और कीमती सामान लेकर भाग जाता था और दोबारा नज़र नहीं आता था.

वो समान चोर बाज़ार में बेचता था और यहीं से दूसरी महिला को फंसा लेता था. 1981 में पुलिस ने उसे फ्लोरिडा से पकड़ा और उसे सज़ा मिली. 61 साल की उम्र में उसकी मौत ब्रेन हैमरेज के चलते हो गई.

गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड Review

गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से इस शख्स का वीडियो शेयर करके बताया गया है कि ये सबसे ज्यादा द्विविवाह यानि एक से ज्यादा शादियां करने वाला शख्स है। जियोवन्नी विगलियोटो ने बताया कि उसका जन्म इटली की क्राइम सिटी सिसिली में 1929 को हुआ था और उसका असली नाम निकोलई पेरूस्कोव था।

वहीं 53 साल की उम्र में पकड़े जाने के बाद वकील ने उसका नाम फ्रेड जिप बताया और जन्म स्थान न्यूयॉर्क। अमेरिका के ही 27 राज्यों में उसकी पत्नियां हैं, जबकि वो 14 देशों में शादी करके वहां का दामाद बन चुका है।