home page

Ajab Gazab: लड़कियों को इंप्रेस करने के लिए तुड़वाईं हड्डियां, जादू-टोना भी किया, अजीब ही है ये सनक...

आदमी ने खुद को लड़कियों के लिए अट्रैक्टिव बनाने के लिए बोरे भर भरकर लाखों रुपये फूंक दिए। यहां तक कि इसने नीम.हकीमए जादू.टोनाए दवाइयांए उसने कुछ भी नहीं छोड़ा।

 | 
couple

Newz Funda, New Delhi एक शख्स ने अपनी शारीरिक कमी को दूर कर लड़कियों को अपनी ओर आकर्षित करने के चक्कर में सनकी हो गया है। सनक ऐसी कि ऐसा क्या काम है जो उसने ना किया हो।

सांइस ने मानव शरीर की रचना को ओर बेहतर बनाने के लिए काफी कुछ खोज निकाला है। साइंस की इस तरक्की के बाद से बॉडी मॉडिफिकेशन का चलन खूब है। बॉडी मॉडिफिकेशन को लेकर तो विदेशों में  लोग टैटू से लेकर राक्षसों की तरह सिर पर सींग तक उगाकर रखते हैं।

हालांकि जिस अमेरिकन व्यक्ति की हम बात कर रहे हैंए उसने अपनी लंबाई बढ़ाने के लिए एड़ी.चोटी का जोर लगा लिया। दवाओं से लेकर जादू.टोने तक का इस्तेमाल करने के बाद जब उसकी लंबाई नहीं बढ़ी तो उसे हड्डियां तक तुड़वा डाली।

लंबाई बढ़ाने की ऐसी सनक!

व्यक्ति का नाम मोसेस गिब्सन है और वो उसकी कहानी बॉडी पॉजिटिविटी के बहस को बढ़ाने वाली है। डेली स्टार की एक रिपोर्ट के अनुसार मोसेस की उम्र 41 साल हैए जबकि हाइट 5 फीट 5 इंच थी।

उसे अक्सर अपनी लंबाई को लेकर इनसिक्योरिटी होती थी और वो हमेशा शर्मिंदा रहता था। उसकी गर्लफ्रेंड भी कम लंबाई के चलते उससे ब्रेकअप कर गई। ऐसे में दोबारा अपना आत्मविश्वास हासिल करने के लिए वो तरह.तरह की तरकीबें आजमाने लगा।

व्यक्ति पर लंबाई बढ़ाने का जनूनए ऐसा था कि उसने जादू-टोने और नीम-हकीम का भी सहारा लिया और लंबाई बढ़ाने वाली दवाइयां भी खाईं। हालांकि जादू टोने और दवाईयों ने उसकी लंबाई पर कोई असर नहीं डाला। 

हड्डियां तुड़वाकर कराई सर्जरी

सॉफ्टवेयर इंजीनियर मोसेस ने आखिरकार हाइट बढ़ाने के लिए सर्जरी का सहारा लिया। सर्जरी काफी महंगी थीए ऐसे में मोसेस ने उबर ड्राइवर बनकर भी पैसे इकट्ठा किए।

सर्जरी करवाने के लिए उसने 3 साल में 61 लाख रुपये जमा करवाएं। जिसके बाद साल 2016 में सर्जरी कराई। जिससे उसकी हाइट 3 इंच बढ़ गई। मोसेस ने एक बार फिर सर्जरी के जरिये अपनी हाइट 2 इंच और बढ़वाई है और इस प्रक्रिया में पानी की तरह उसे पैसे बहाए हैं।

कुल मिलाकर उसकी हाइट तो 5 इंच बढ़ गई है, लेकिन सर्जरी से हड्डियां तुड़वाना और फिर रॉड लगाकर जुड़वाना कोई आसान काम नहीं था।