home page

Ajab Gajab : भारत के इस गांव में अचानक बरसा आसमान से सोना, जानिए क्या है पूरा मामला

क्या आपने कभी आसमान से सोना बरसते हुए देखा है? यह बात आपको अजीब जरूर लगेगी, शायद यह बात आपको थोड़ी फिल्मी लगे , लेकिन यह बिल्कुल सच है. जी हां, गुजरात के एक गांव सूरत में आसमान से सोना बरसा....

 | 
fd

Newz Funda, New Delhi देश-दुनिया में ऐसी बहुत सारी घटनाएं हो जाती है, ​​जो हमारा ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती हैं। क्या आपने भी आसमान से सोना गिरते देखा है इस बात पर आप यकीन नहीं करेंगें,लेकिन यह सच है। यह खबर गुजरात के सुरत गांव से सामने आई है। जहां पर सोना बरसा है।

रिर्पोट के मुताबिक सूरत एयरपोर्ट के पास के एक गांव डुम्मस में सोना बरसने की घटना सामने आई है।इस गांव में छोटे और बड़े टुकड़ो में सोना गिरा है। जिसमें कुछ सोने का आकार ईंट जितना बड़ा है,जबकि छोटे सोने का आकार बिस्किट के जैसा है।

लोगो के हाथ लगी सोने की ईंटे

जब गांव के लोगो को यह पता चला कि आसमान से  सोना बरस रहा है तो लोग सोने की तलाश में निकल पड़े आपको यह जानकर हैरानी होगी की कुछ लोगों को सोने की ईंटे भी मिली और कुछ लोगो को सोने के छोटे-छोटे टुकड़े मिले.

लोगो से बात करने के बाद ऐसा लग रहा है कि यह काम काम किसी सोने के तस्कर का है, जिसने पकड़े जाने के ड़र से जहाज से ही यह सोना नीचे फेंक दिया होगा ताकि वह खुद बच सके. 

लेकिन इस बात का कोई पुख्ता सबूत नही पाया गया कि आसमान से बरसने वाला यह सोना कहां से आया था। लोगो को सोना मिलने की इतनी खुशी हुई कि वे बिना सोचे-समझे सोने की तलाश करने लगे 

सोने की तलाश में लगे लोग

जैसे ही गांव के लोगो को आसमान से सोना बरसने की बात का पता चला,लोग सोने की तलाश में झाड़ियो की तरफ निकल पड़े। जैसे-जैसे खबर फैली आस-पास के गांवों के लोग भी वहां जमा होने लगे.

अंधेरा होने के बाद भी पूरी रात लोग टॉर्च ले कर सोने की तलाश में लगे रहे. गांव के कुछ लोगो की किस्मत चमकी, जबकी कुछ लोगो को निराश ही लौटना पड़ा. जिन लोगों को सोना मिला, वे चुपचाप सोना लेकर निकल गए और जिन्हें नहीं मिला, वे अभी तक तलाश में लगे हुए हैं.