home page

Ajab-gajab: समुंदर में नहाते वक्त ऑक्टोपस निगल गया व्यक्ति, हालत देख डॉक्टर्स भी हैरान

समंदर में नहाते समय हम कई बार लापरवाही कर बैठते हैं. एक्‍सपर्ट कहते हैं कि कभी भी समंदर में नहाते समय मुंह को खुला नहीं रखना चाह‍िए. क्‍योंकि एक तो समंदर का खारा पाना अंदर चला जाता है जिससे कई बीमार‍ियां हो सकती हैं. ऊपर से तमाम तरह के जीव रहते हैं जो कभी भी मुंह के जर‍िए शरीर में प्रवेश कर सकते हैं
 | 
Ajab-gajab: समुंदर में नहाते वक्त ऑक्टोपस निगल गया व्यक्ति, हालत देख डॉक्टर्स भी हैरान 

Newz Funda, New delhi: समंदर में नहाते समय हम कई बार लापरवाही कर बैठते हैं. एक्‍सपर्ट कहते हैं कि कभी भी समंदर में नहाते समय मुंह को खुला नहीं रखना चाह‍िए. क्‍योंकि एक तो समंदर का खारा पाना अंदर चला जाता है जिससे कई बीमार‍ियां हो सकती हैं. ऊपर से तमाम तरह के जीव रहते हैं जो कभी भी मुंह के जर‍िए शरीर में प्रवेश कर सकते हैं और आपके लिए सांसत बन सकते हैं. मगर एक शख्‍स ने लापरवाही की और उसकी सजा भी उसे भुगतनी पड़ी.

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, सिंगापुर में 55 साल के एक शख्‍स ने नहाते समय ऑक्‍टोपस निगल लिया. आठ पैरों वाला ऑक्‍टोपस जाकर उसके गले में फंस गया. उसके बाद उसकी हालत खराब होने लगी. निगलने के तुरंत बाद उसे उल्‍ट‍ियां होने लगीं जो बंद होने का नाम नहीं ले रही थीं. शरीर से पूरा पानी सूख गया. गला लग रहा था कि बस अब फट ही जाएगा. किसी तरह उसे अस्‍पताल ले जाया गया, डॉक्‍टरों ने उसकी हालत देखी तो हैरान रह गए.

आठों हाथों से चूसता हुआ आगे चल रहा था
सिंगापुर के टैन टॉक सेंग अस्पताल के डॉक्‍टरों ने उसका स्‍कैन किया. ऑक्‍टोपस भोजन को अग्‍न्‍याशय तक ले जाने वाली नली में फंसा हुआ था. वह गैस्ट्रोओसोफेगल जंक्शन से 5 सेमी की दूरी पर अटका हुआ था. डॉक्‍टरों ने बताया कि ऑक्‍टोपस अपने आठों हाथों से चूसता हुआ आगे चलता है. मरीज के गले में भी कुछ ऐसे ही वह चूस रहा था, जिसकी वजह से उल्‍ट‍ियां हो रही थीं. बाहर से कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था. सिर्फ कंप्यूटेड टोमोग्राफी स्कैन में ही वह नजर आ रहा था.

नीचे धकेलने की कोश‍िश विफल
डॉक्‍टरों ने कई तरीके से ऑक्‍टोपस को नीचे धकेलने की कोश‍िश की ताक‍ि वह अंदर चला जाए और ऑपरेट करके बाहर निकाल लिया जाए, लेकिन उसकी पकड इतनी मजबूत थी कि वह अंदर जा ही नहीं रहा था. डॉक्‍टरों का सारा प्रयास विफल हो गया. अंततः एंडोस्कोप को सावधानीपूर्वक पेट में ले जाया गया और रेट्रोफ्लेक्स किया गया. इसके बाद डॉक्टरों ने ऑक्टोपस को निकालने के लिए उसके सिर को मशीन से पकडकर खींचा. फ‍िलहाल मरीज को छुट्टी दे दी गई है. बता दें कि कुछ समय पहले एक आदमी ने गुस्‍से में कडोम लगा केला खा लिया था. उसकी भी हालत खराब हो गई थी.