home page

Ajab-gajab: इस बगीचे में घुसते ही करता है रोमांस करने का दिल, कपल्स नहीं कर पाते कंट्रोल

आपने अलग-अलग थीम पर बगीचे देखे होंगे. कुछ वेस्ट को रिसाइकिल करके बनाई गई चीज़ों से सजा होता है, तो कहीं खास वरायटी के पौधे या फूल लगाए जाते हैं. कोई गार्डन सिर्फ गुलाब का तो कोई सिर्फ ट्यूलिप का होता है लेकिन एक ऐसा गार्डन भी है, जो लोगों को पहुंचते ही रोमांटिक कर देता है.
 | 
इस बगीचे में घुसते ही करता है रोमांस करने का दिल, कपल्स नहीं कर पाते कंट्रोल

Newz Funda, Newdelhi: आपने अलग-अलग थीम पर बगीचे देखे होंगे. कुछ वेस्ट को रिसाइकिल करके बनाई गई चीज़ों से सजा होता है, तो कहीं खास वरायटी के पौधे या फूल लगाए जाते हैं. कोई गार्डन सिर्फ गुलाब का तो कोई सिर्फ ट्यूलिप का होता है लेकिन एक ऐसा गार्डन भी है, जो लोगों को पहुंचते ही रोमांटिक कर देता है. फ्रांस में एक महिला ने ऐसा बगीचा तैयार किया है.

आपने तरह-तरह की ऐसी जगहों के बारे में सुना होगा, जो खासतौर पर कपल्स के लिए बनाई गई हों. प्रेमी जोड़ों को ध्यान में रखकर होटल और रेस्टोरेंट में केबिन बनाए जाते हैं लेकिन शायद ही आपने ऐसे किसी गार्डन के बारे में सुना हो, जो सिर्फ कपल्स को रोमांस वाली फीलिंग देने के लिए बनाया गया हो. चलिए आज ऐसे ही बगीचे के बारे में बताते हैं, जो रोमांस की फीलिंग देता है.

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक इस बगीचे को सोफी कनिटल (Sophie Knittel) नाम की महिला ने बनाया है, जो एफ्रोडाइट गार्डन (Aphrodite Garden) के नाम से जाना जाता है. बताया जा रहा है कि बगीचे में ऐसे पेड़-पौधे लगाए गए हैं, जो खुमारी छा देने वाली खुशबू फैलाते हैं.

इतना ही नहीं बगीचे के अंदर कुछ ऐसे सिंबल्स भी बनाए गए हैं, जो रोमांस और कंपेनियनशिप से जुड़े हैं. दरअसल, इस गार्डन को प्यार करने वालों के लिए ही बनाया गया है. दावा किया जा रहा है कि यहां के माहौल की वजह से जो भी यहां आता है, उसके मन में खुद-ब-खुद प्यार और रोमांस की फीलिंग आने लगती है.

सोफी का कहना है कि बगीचे में अनार, जैस्मिन और लैवेंडर जैसे भीनी खुशबू वाले पौधे हैं, जबकि कैटनिप, लैटर और ओपिमन पॉप्पीइस जैसे पौधों को भी लगाया गया है. इनका यहां होना ऐसा माहौल बनाता है कि आने वाले खो से जाते हैं. यहां आकर आपको पता चलेगा कि बगीचे भी रोमांस और प्यार से भरे हुए हो सकते हैं.

Aphrodite Garden एक सैंक्चुअरी की तरह है, जो लोगों को याद दिलाता है कि उनके लिए प्यार कितना ज़रूरी है. सोफी का कहना है कि प्यार और अंतरंगता किसी के भी मानसिक स्वास्थ्य के लिए ज़रूरी है लेकिन लोग इसे भूलते जा रहे हैं, ऐसे में उन्होंने ये बगीचा बनाया है.