गलती से विटामिन की गोली समझकर निगल लिया एयरपॉड, पति ने कहा कि किसी से कहना मत और इसके बाद...
52 वर्षीय टिकटॉकर ने किया खुलासा, विटामिन की गोली समझकर गलती से निगल लिया ऐप्पल का एयरपॉड प्रो, महिला ने बताया सोशल मीडिया पर पुरा किस्सा.....

Newz Funda, New Delhi कई बार हमारे साथ ऐसा होता है कि हम शाम की दवा सुबह और सुबह की दवा शाम को खा लेते हैं। लेकिन अमेरिका के एक TikTok ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया है कि उसने गलती से विटामिन की गोली समझकर अपने पति के एयरपॉड निगल लिया.
दोस्त से बात करते हुए हो गई भूल
यह एक दुर्भाग्यपूर्ण लेकिन हास्यपद घटना है. रियाल्टर तन्ना बार्कर अपने दोस्त के साथ सुबह की सैर के लिए गई थी. दोस्त के साथ बात करते करते वह अपनी विटामिन की गोली खाने लगी. लेकिन गलती से उसने अपने पति के एयरपॉड प्रो ड्रिंक के साथ निगल लिए.
'हे भगवान ये मैंने क्या किया'
बार्कर का कहना है कि आधे रास्ते जाने के बाद मैंने अपनी विटामिन की गोली लेने का फैसला किया. मुझे अहसास हुआ कि ये गले मे अटक गया है तो मैंने और पानी पी लिया. अपनी फ्रेंड को बाय बोला और एयरपॉड्स कान में लगाने लगी तो देखा की हाथ में विटामिन की गोली है तब मुझे समझ में आया की मैंने गलती से एयरपॉड खा लिया है.
हे भगवान, मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैंने ऐसा कर दिया. उन्होंने आगे कहा, ''अब मेरे अंदर एक एयरपॉड्स है.''
पति ने कहा- किसी को मत बताना
घर पहुंच कर सारी बात पति को बताई तो उसने इसे छुपा कर रखने को कहा लेकिन उसने इस घटना को अपने टिक टॉक फॉलोअर्स के साथ साझा करने का फैसला किया.
'अब वह एयरपूड होकर बाहर आएगा'
इस वीडियों को वायरल होने में ज्यादा समय नही लगा, लोग उसकी कहानी से प्रभावित हुए. एक व्यक्ति ने लिखा "जब ये बाहर निकलेगा तो यह एक एयरपूड हो चुका होगा." एक अन्य नें कमेंट किया,"मैं बस कल्पना कर रहा हूं कि आपकी दोस्त आपको लापरवाही से अपना एयरपॉड खाते हुए देख रही थी."
डिवाइस खाने के बाद वह कई डॉक्टर के पास गई तो उसे कहा गया के यह खुद ही मल के साथ निकल जाएगा. महिला ने कहा- लगभग सभी ने कहा कि इसे स्वाभाविक रूप से निकलने दें, और यह जरूरी भी है क्योंकि ये बैटरी बंद है.