home page

Peekaboo Galaxy को क्यों बताया जा रहा है स्पेस का टाइम कैप्सूल, इस रिसर्च ने सब को किया हैरान

अंतरिक्ष में और जमीन पर स्थित टेलीस्कोप की मदद से वैज्ञानिकों ने इस गैलेक्सी की जानकारी हासिल की है यह टाइम कैप्सूल की तरह ब्रह्माण्ड के इतिहास के बारे में भी कुछ बता सकती है
 
 | 
glaxy
Newz Funda, New Delhi  दुनियाभर के स्पेस साइंटिस्ट्स अंतरिक्ष को लेकर नए- नए खुलासे करते है। स्पेस में आज भी एक ऐसा रहस्य मौजूद है, 20 सालों से एक छिपी हुई गैलेक्सी (Hidden Galaxy) के मिलने वाले संकेतों ने वैज्ञानिकों को हैरान कर रखा था। 

अंतरिक्ष में स्थित टेलीस्कोप की मदद से वे पिकाबू नाम की इस गैलेक्सी के बारे में जानकारी हासिल करने में सफल रहे। पिकाबू नाम की यह गैलेक्सी बेहद अनोखी है, उन्होंने पाया कि यह गैलेक्सी हमारे बहुत पास है और इसे ब्रह्माण्ड का टाइम कैप्सूल (Time Capsule of Universe) बताया जा रहा है।

दिखाई क्यों नही देती ये गैलेक्सी

20 साल बाद अब सामने आई इस गैलेक्सी HIPASS J1131-31 भी कहा जाता है। गैलेक्सी खगोलीय पैमाने के लिहाज से यह गलैकसी हमसे करीब 2.2 करोड़ लाइट ईयर दूर है, इसलिए इसे देख पाना मुश्किल है। यह आकार में बहुत ही छोटी है, साथ ही इससे आने वाली तरंगों की वजह से अवरुद्ध हो रही है।

पिकाबू गैलेक्सी के बारे में स्टडी करने पर इसके बनने की प्रक्रिया पता चलेंगी। वैज्ञानिकों के अनुसार पिकाबू अभी अपने युवा अवस्था में है।

शुरुआती अवस्था की गैलेक्सी

टेलीस्कोप की मदद से इस बहुत ही छोटी गैलक्सी को देख वैज्ञानिकों ने बताया है कि पिकाबू गैलेक्सी अभी अपनी युवावस्था में है। इस तरह गैलेक्सी अपने शिशुकाल की जानकारी दे सकती है। पराबैंगनी अवलोकनों से पता चला कि पिकाबू गैलेक्सी एक नील बौनी गैलेक्सी है।

वैज्ञानिकों ने इतिहास की खिड़की बताया

स्पेस टेलीस्कोप साइंस इंस्टीट्यूट के खगोलविद गगनदीप आनंद का कहना है कि पिकाबू को खोजना एक तरह से इतिहास की खिड़की को खोजने के जैसा है, जिससे वे शुरुआती ब्रह्माण्ड की जानकारी हासिल कर सकेंगे। वैज्ञानिकों का मानना है कि तारे और गैलेक्सी के बीच दूरी बढ़ने की वजह से स्पेस टेक्नोलॉजी में भी तेजी आ रही है। 

इस रिसर्च में हबल टेलीस्कोप के अलावा दक्षिण अफ्रीकी लार्ज टेलीस्कोप और रेडियो अवलोकन के लिए ऑस्ट्रेलिया टेलीस्कोप कॉम्पैक्ट ऐरे का इस्तेमाल किया गया है। पिकाबू अब तक की खोजी गई सबसे कम धातु की युवा गैलेक्सी है।