home page

New Year पर जश्न मनाते समय भूल से भी न करें ये गलतियां, नहीं तो पार्टी का मजा हो जाएगा किरकिरा

अगर आप नए साल का जश्न मनाने की सोच रहे हैं तो भूलकर भी कुछ गलतियां न करें। जिससे आपकी पार्टी का मजा किरकिरा हो जाएगा। 

 | 
fdas

Newz Funda, New Delhi नया साल आने में कुछ ही समय शेष बचा है। कुछ लोगों ने इसके लिए खास पार्टी की तैयारी की है। आपको बता दें कि अगर शराब पार्टी करने की सोच रहे हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखने की जरूरत है।

नहीं तो आपका सारा मजा किरकिरा हो जाएगा। कई लोग जश्न के माहौल में गलतियां कर बैठते हैं, जो सही नहीं है। इसके लिए किन-किन बातों का ध्यान रखने की जरूरत है, इस खबर में आगे जानिए। 

आमतौर पर देखने में आया है कि लोग एल्कोहलिक ड्रिंक्स का ऑर्डर पार्टियों के लिए करते हैं। जो लोग रेगुलरली ड्रिंक करते हैं, वे लोग भी पार्टी में अपने होश खो बैठते हैं। आपको बता दें कि नए साल पर कोई भी गलती आपको सालभर परेशान कर सकती है। आपको बताते हैं कि किन बातों का ध्यान पार्टी में रखना चाहिए। 

इन बातों पर करें गौर

सबसे पहले ध्यान रखें सही ड्रिंक का। ज्यादा एल्कोहल वाले कंटेंट को न मंगवाएं। वहीं, ऐसी शराब के मिक्सचर और कॉकटेल से भी आप परेशानी में फंस सकते हैं। मार्केट में हर क्वालिटी की व्हिस्की, बीयर, रम, वोदका आदि के सैकड़ों ऑप्शन मिल जाते हैं। 

सही ढंग से ड्रिंक पीने का तरीका आना चाहिए। एक्सपर्ट्स बताते हैं कि महंगी सिंगल मॉल्ट व्हिस्की में पानी न मिलाएं। रेड वाइन में भी बर्फ डालने से परहेज करें। नहीं तो लोगों के सामने आप मजाक के पात्र बन जाएंगे। 

धीरे-धीरे ड्रिंक करें। अगर ड्रिंक आराम से पी रहे हैं तो बीच-बीच में पानी भी पीएं। जिससे आप डिहाईड्रेशन से बच जाएंगे। जल्दी-जल्दी ड्रिंक करेंगे तो नशा भी तेजी से होगा, जिससे आपको दिक्कत शुरू हो जाएगी।  

अगर आप किसी बार, पब, क्लब आदि में पार्टी कर रहे हैं, मात्रा का ध्यान रखें। स्मॉल यानी 30 एमएल, लार्ज यानी 60 एमएल के हिसाब से ही शराब का ऑर्डर करें। इसी हिसाब से सोडा और पानी को देखें।

वहीं, ड्रिंक के लिए अलग तरह के गिलास होते हैं। वाइन गिलास लंबा होता है, जिसे स्टीम कहते हैं। शराब के गिलास को नीचे से ही पकड़ें, जिससे आपके शरीर का तापमान इस पर असर नहीं करे।

हैंगओवर का रखें विशेष ध्यान

शराब पीते समय उत्तेजित न हों। अगर किसी से नाराज हो जाएंगे या झगड़ा होगा, तो आपकी छवि को नुकसान हो सकता है। लोग आपको भी कसूरवार ठहरा सकते हैं।  

आपको अधिक नशे के कारण हैंगओवर हो जाए तो अधिक मात्रा में पानी पीएं। जिससे एल्कोहल यूरीन के रास्ते बाहर आएगा। वहीं, टूथब्रश करके भी बदबू से छुटकारा पा सकते हैं। नहाने और ब्लैक कॉफी से भी राहत मिलेगी।

अगर आप ज्यादा नशा होने पर सोने की कोशिश करते हैं, तो भी खतरनाक है। सांस घुटने के कारण मौत भी हो सकती है। उल्टी आदि की समस्या भी सामने आ सकती है। 

अगर सोने की कोशिश कर रहे हैं तो पहले सामान्य हो जाएं। एक गिलास पानी जरूर पीएं, ताकि डिहाईड्रेशन न हो। सुबह अगर सिरदर्द हो रहा है तो कोई पेन किलर ले सकते हैं। पानी पीने का विशेष ध्यान रखें। ब्लैक कॉफी का सेवन करना बेहतर रहेगा।