home page

LIC की ओर से वाट्सएप सेवा, अब इन Services के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे कार्यालयों के चक्कर; बस करना है ये काम

एलआईसी की ओर से खास सेवा का शुभारंभ किया गया है। जिसका लोगों को घर बैठे लाभ मिलेगा।

 | 
dfas

Newz Funda, New Delhi आपके लिए खास और काम की खबर आई है। जिसके बाद आपके चेहरे पर रौनक आ जाएगी।

आपको बता दें कि देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की ओर से खास सेवा शुरू की गई है।

एलआईसी की ओर से पॉलिसीधारकों के लिए वाट्सएप सेवा शुरू की गई है।

इस सुविधा के शुरू होने से अब पॉलिसीधारकों को कई कामों के लिए एलआईसी कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

आपको घर बैठे ही कई जानकारियां आसानी से मिल जाएंगी। है न काम की खबर।

आइए आपको और भी विस्तार से इसके बारे में बता रहे हैं।

सबसे पहले ये सब करना होगा

रजिस्ट्रेशन एलआईसी की वेबसाइट पर करना होगा।

इसके लिए आपको एलआईसी की वेबसाइट पर जाकर अपना पॉलिसी नंबर और अन्य जरूरी विवरण भरना होगा।

इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आप वाट्सएप की सुविधा का भी लाभ उठा सकेंगे।

रजिस्ट्रेशन के बाद, पॉलिसीधारक वाट्सएप पर मोबाइल नंबर 8976862090 पर ‘हाय’ लिखकर इन सेवाओं का उपयोग कर सकेंगे।

इन सुविधाओं का ले सकेंगे लाभ

  • प्रीमियम ड्यू
  • बोनस इन्फॉर्मेशन
  • पॉलिसी स्टेटस
  • लोन एलिजिबिलिटी क्वोटेशन
  • लोन रिपेमेंट क्वोटेशन
  • लोन इंटरेस्ट ड्यू
  • प्रीमियम पेड सर्टिफिकेट
  • ULIP- यूनिट्स का स्टेटमेंट
  • LIC सर्विस लिंक्स
  • Opt In/Opt Out सर्विसेज
  • End Conversation

1956 में हुई थी LIC की शुरुआत

19 जून 1956 को संसद ने जीवन बीमा निगम अधिनियम पारित किया और इसके तहत देश में कार्यरत 245 निजी कंपनियों का अधिग्रहण किया।

इस प्रकार 1 सितंबर 1956 को भारतीय जीवन बीमा निगम अस्तित्व में आया।

1956 में, एलआईसी के देश भर में 5 अंचल कार्यालय, 33 मंडल कार्यालय और 209 शाखा कार्यालय थे।

आज 8 अंचल कार्यालय, 113 मंडल कार्यालय और 2048 पूरी तरह से कम्प्यूटरीकृत शाखा कार्यालय हैं।

इनके अलावा 1381 सेटेलाइट ऑफिस भी हैं।

1957 तक एलआईसी का कुल कारोबार करीब 200 करोड़ रुपये का था।

आज यह 6 लाख करोड़ के करीब है।