home page

WhatsApp ने बंद कर दिए हैं 37 लाख भारतीयों के अकाउंट; कहीं इस गलती के कारण आपका भी...

WhatsApp से जुड़े यूजर्स के लिए यह खबर किसी झटके से कम नहीं हैं। 37 लाख अकाउंट बंद कर दिए गए हैं।

 | 
sdfa

Newz Funda, New Delhi WhatsApp से जुड़े यूजर्स के लिए बड़ी खबर आई है। आपको बता दें कि यहां से 37 लाख भारतीयों के खाते बंद कर दिए गए हैं।

जोर के झटके के कारण अब चिंता सताने लगी है कि कहीं आपका अकाउंट तो इस लिस्ट में बैन नहीं कर दिया गया है। अकाउंट्स को बंद करने के क्या कारण हैं, इसके बारे में भी आपको जानकारी दे रहे हैं। 

WhatsApp की ओर से खातों को बैन करने की प्रक्रिया को नवंबर में शुरू किया गया था। जिसका कारण है इंफर्मेशन टेक्नोलॉजी रूल्स के नियम  4(1)(डी)। इसके कारण ही अक्टूबर में लगभग 35 और नवंबर में 37 लाख खातों को बैन किया गया है। 

यूजर्स की सुरक्षा सबसे पहले

वाट्सएप की ओर से हवाला दिया गया है कि कुछ लोग खातों का दुरुपयोग कर रहे हैं। जिस कारण ही बैन की कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। यूजर्स को सेफ रखना ही कंपनी का मकसद है।

जिसकी वजह से लगातार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, आर्ट टेक्नोलॉजी में इनवेस्टमेंट किया जा रहा है। वहीं, डाटा साइंटिस्टों को लेकर भी प्रक्रिया जारी है। कंपनी की ओर से कहा जा रहा है कि गलती को पहले ही पकड़ना सही है, बाद में इसका कोई मतलब नहीं रह जाता है। 

तीन स्टेप के बाद होता है खाता बंद

कंपनी की ओर से तीन स्टेप का यूज करके ही खाते को बंद किया जाता है। सबसे पहले रजिस्ट्रेशन के दौरान की प्रक्रिया को चेक किया जाता है। इसके बाद मैसेजिंग और फिर निगेटिव फीडबैक मिलने के बाद अकाउंट को बैन कर दिया जाता है।

कंपनी की ओर से जो टीमें गठित की गई हैं, वे कई स्तर पर इसका मूल्यांकन करती हैं। जिसके बाद ही बैन की प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाया जाता है। वहीं, अगर कोई गलत या फेक खबर फैला रहा है तो उसे भी बैन किया जाता है। 

अभी तक लगभग 400 मिलियन से अधिक लोग भारत में ही इसके यूजर्स हैं। शिकायत आने के बाद भी खाते सीज किए जाते हैं।