home page

ट्रेन के आखिरी डिब्बे के पीछे X का निशान बनाने की क्या है असली वजह, जानें

भारतीय रेल द्वारा यात्रियों और रेल संपत्ति की सुरक्षा के लिए कई तरह के सिग्नल या Sign का इस्तेमाल किया जाता है, इन्हीं Sign में ये बड़ा सा X भी शामिल है.
 | 
x
Newz Funda, New Delhi  करोड़ो लोग रोजाना ट्रेन में सफर करते है। भारतीय रेल यात्रियों को सेवाएं और सुविधाएं देने के लिए हमेशा तैयार रहती है। यात्रा के दौरान यात्रियों को सुरक्षा के साथ मंजिल तक पहुँचाना भारतीय रेलवे की जिम्मेदारी होती है। 

अगर आप भी ट्रेन का सफर करते है तो आप को ट्रेन से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी होना जरूरी होता है। भारतीय रेल द्वारा यात्रियों और रेल संपत्ति की सुरक्षा के लिए कई तरह के सिग्नल या Sign का इस्तेमाल किया जाता है। 

इन्हीं Sign में ट्रेन के पीछे लिखा हुआ ये बड़ा-सा X भी शामिल है, लेकिन क्या आप जानते हैं ट्रेन के पीछे ये X क्यों लिखा जाता है और ये इतना जरूरी क्यों है, आइए जानते है।

जानें  X का क्या मतलब होता है

डिब्बे के पीछे लिखे  X को लेकर बिल्कुल भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, डिब्बे के पीछे लिखे  X का मतलब होता है कि वह डिब्बा ट्रेन का आखिरी कोच है,  ट्रेन की सेफ्टी के लिए डिब्बे के पीछे सफेद-पीले रंग से बड़ा सा X लिखा होता है।

जिन्हें देखकर स्टेशन मास्टर समझ जाता है कि पूरी ट्रेन गुजर चुकी है और यात्री भी समझ जाते हैं कि ट्रेन प्लेटफॉर्म से आगे निकल चुकी है।

X का  निशान न होने पर हो जाए सावधान

अगर स्टेशन मास्टर को किसी ट्रेन के पीछे ये निशान दिखाई नही देता तो समझ जाएं कि अभी पूरी गाड़ी नही आ पाई है, मतलब कि इसका एक कोच पीछे रह गया है। जिसके तुरन्त बाद वायरलेस पर मैसेज जारी कर उन खोए हुए डिब्बों की जानकारी देने की कोशिश की जाती है, आगे जा चुकी ट्रेन को भी रुकवाया जाता है और अलर्ट जारी किया जाता है।

इसके साथ ही ट्रेनों के पिछले हिस्से पर ब्लिंक करने वाली लाल रंग की बत्ती भी लगी होती है, जो कि रात के अंधेरे या कोहरे में जग- बुझ करती रहती है और आगे कोई दूसरी ट्रेन होने के संकेत देती है।