home page

सहारनपुर का ये बकरा देता है दुध, जिसकी कीमत गई 1 करोड़

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक होश उड़ा देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक किसान के पास ऐसा बकरा है जो रोज आधा लीटर दुध देता है. जानकारी के मुताबिक बकरे की कीमत एक करोड़ रुपये बताई जा रही है. 

 | 
दुध देने वाला बकरा

Newz Funda, Viral Desk बड़ी संख्या में लोग इसको देखने के लिए शहर से करीब 15 किलोमीटर दूर मुगल माजरा गांव में पहुंच रहे है। कालू नाम के इस बकरे के मालिक में इसकी कीमत एक करोड़ रुपये रखी है। उसका कहना है कि कोई अच्छा खरीदार मिल गया था तो वह अपने बकरे को एक करोड़ में कीमत में बेच देगा।

बताते चलें कि जनकपुरी थाना क्षेत्र की जनता रोड स्थित गांव मुगल माजरा निवासी दिव्यांग इरशाद पुत्र मोहर्रम अली का परिवार बकरा और बकरी पालता है। इरशाद के पास करीब 50 बकरी और 10 बकरे है। 

इरशाद का बड़ा परिवार है विकलांग पेंशन और बकरी का दूध बेचकर ही उनका गुजारा होता है। इरशाद के पास एक अनोखा बकरा है जिसका नाम उसने कालू रखा हुआ है। कालू नाम के इस बकरे के करीब 13 बच्चे है। नर होने के बावजूद वह मादा की तरह एक थन रखता है।

कालू नाम के इस बकरे के थन से प्रतिदिन आधा लिटर दूध निकलता है। दूध देने वाले बकरे को देखकर हर कोई हैरान है। 

इरशाद ने बताया कि वह बकरे के थन से निकलने वाला दूध उसके बच्चों को ही पिला देता है। इरशाद का कहना है कि अगर उसे कोई अच्छा खरीदार मिल गया तो मैं अपने कालू नाम के बकरे को एक करोड़ में बेच दूंगा।

कालू नाम के इस बकरे के मालिक का कहना है कि कोई अच्छा खरीदार मिल गया था तो वह अपने बकरे को एक करोड़ में कीमत में बेच देगा। वहीं, इस दूध देने वाले बकरे के बारे में जानकारी मिलने से पशु चिकित्सक भी हैरान है। 

पशु चिकित्सकों का कहना है कि इस तरह का मामला पहले तो कोई सामने नहीं आया है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि वह एक टीम बनाकर इस बकरे की जांच कराएंगे। जांच के बाद ही पता चलेगा कि यह बकरा कैसे दूध दे रहा है।