YouTube का ये फीचर आपको बना देगा करोड़पति, जल्द हो रहा है भारत में लॉन्च; ऐसे करेगा काम
यू-ट्यूब से कमाई के बहुत से साधन हैं। लेकिन एक नया फीचर आपको खूब कमाई करवाएगा।

Newz Funda, Viral Desk अकसर देखने में आया है कि कैसे लोग YouTube से कमाई कर अपना रोजगार चलाते हैं। इस पर चैनल आदि शुरू करके शुरुआत करते हैं और खुद का बिजनेस खड़ा कर मोटा मुनाफा कमाते हैं।
आपको बता दें कि अभी यूट्यूब पर कमाई के लिए कई प्रकार के ऑप्शन मुहैया करवाए गए हैं। यहां पर मॉनिटाइजेशन के लिए 8 तरह से काम कर सकते हैं। यानी फिलहाल ये ऑप्शन्स उपलब्ध करवाए गए हैं।
अब यूट्यूब की ओर से खास फीचर को जल्द ही भारत में लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। जिसमें Google यूजर्स को कंटेंट क्रिएट करने के बाद कई तरह का फायदा मिलेगा। इससे काफी मोटा मुनाफा होगा।
कंपनी की ओर से यह खुलासा Google for India इवेंट में किया गया है। जिसमें गूगल की ओर से फिलहाल सेलेक्टेड पार्टनरों के साथ ही इसकी टेस्टिंग की जा रही है। यानी कुछ ही ऑथर के साथ प्रयोग कर रहे हैं।
जिसके सब्सक्रिप्शन बेस्ड मॉडल Courses का बीटा टेस्टिंग के तौर पर नाम दिया गया है। फिलहाल इस ऑप्शन को लेकर कोई टाइमलाइन निर्धारित नहीं की गई है। इसे मानकर चला जा रहा है कि अगले तीन माह के दौरान लॉन्च कर दिया जाएगा।
इन देशों से होगी शुरुआत
इस ऑप्शन को पहले फेज में जहां लॉन्च किया जाएगा, उनमें साउथ कोरिया, भारत और यूनाइटेड स्टेट शामिल हैं। ये यूजर्स पर ही निर्भर करेगा कि वे डिजिटल लर्निंग से जुड़ी सामग्री को मॉनीटाइज करवाते हैं या कोई और तरीके से आर्थिक रिवॉर्ड लेना चाह रहे हैं। दोनों को लेकर ही ऑप्शन मिलेगा।
इस फॉर्मेट की खासियत होगी कि इसे पीडीएफ और पीएनजी दोनों मोड में अपलोड किया जा सकेगा। वहीं, डिजिटल स्किल्स, एंटरप्रेन्योरशिप, प्रोफेशन और पर्सनल पैशन को लेकर ही चार ऑप्शन दिए गए हैं। जिसमें लॉन्च किया जा सकेगा।