home page

ये Business आपको कुछ ही दिन में कर देगा मालामाल, सरकार भी करेगी इतनी मदद

आपको खास बिजनेस आइडिया दे रहे हैं, जो कुछ ही दिन में आपको मालामाल बना देगा।

 | 
sfad

Newz Funda, New Delhi देखने में आया है कि कोरोना के बाद से ही लोग खुद के बिजनेस को तरजीह देने लगे हैं। लोगों का ध्यान अपने स्टार्टअप को लेकर रहता है। तगड़ी कमाई से सेटल होने की सोच रहे लोगों के लिए ही यह काम की खबर लेकर आए हैं।

ऐसे बिजनेस के बारे में आपसे चर्चा कर रहे हैं, जिससे लोग मोटा मुनाफा सिर्फ कुछ ही पैसा लगाकर कमा सकते हैं। इस बिजनेस से आपको कमाई भी लाखों में होगी। दूसरों को भी रोजगार दे सकेंगे। आइए खबर से जानते हैं इस बिजनेस के बारे में।

जी हां, यहां बात कर रहे हैं सोया प्रोडक्ट की। जो विशेष रूप से लोगों के बीच लोकप्रिय हो रहा है। लोगों को सेहत के प्रति जागरूक करने के बाद से ही इसकी लोकप्रियता में काफी इजाफा हुआ है। आपको बता दें कि सोयाबीन में खूब मात्रा में प्रोटीन होता है।

जिससे दूध, पनीर और सॉस बनता है। इनसे खूब मुनाफा कमाया जा सकता है। सोया दूध (Soy Milk) और इससे जुड़े खाद्य उत्पादों की डिमांड भी काफी है।

जो अच्छी न्यूट्रीशन वेल्यू और औषधीय गुणों के कारण लोगों की ओर से जमकर खरीदे जाते हैं। इसलिए इसका बिजनेस करना काफी मुनाफे वाला है। Soy Milk का बिजनेस धीरे-धीरे खूब बढ़ रहा है। 

ऐसे शुरू कर सकते हैं बिजनेस

आपको बता दें कि सोया मिल्क में खूब प्रोटीन होता है। जिसके कारण वसा और कार्बोहाईड्रेट में कमी के कारण इससे कोलेस्ट्रॉल नहीं होता है, जिससे खूब फायदा मिलता है। आपको बता दें कि इसे शिशुओं, बच्चों, बुजुर्गों और गर्भवती के साथ ही स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए खूब अच्छा माना जाता है।

इसकी वजह से ही लोगों का इसके प्रति ध्यान बढ़ रहा है। सोया दूध के साथ ही इसके टोफू और सोया दही की भी खासी डिमांड मार्केट में है। वेज लोगों की यह आज पहली पसंद बनता जा रहा है। 

वहीं, इसे बिजनेस को लगभग साढ़े 7 लाख से शुरू किया जा सकता है। खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) की ओर से बताया गया है कि मशीनरी एवं उपकरणों पर लगभग साढ़े 5 लाख का खर्चा आता है। वहीं, वर्किंग के लिए लगभग 2 से ढाई लाख की जरूरत होती है। इससे मुनाफा खूब होता है।  

सालाना इससे लगभग 16 लाख रुपए की इस बजट से कमाई की जा सकती है। हर माह काफी नेट प्रॉफिट इससे ले सकते हैं। पीएम मुद्रा योजना (Mudra Scheme) से इसके जरिए लोगों को लोन भी मुहैया करवाया जाता है।