home page

नए डिजाइन की यह पायल महिलाओं को कर रही है आकर्षक, देखते ही कर लेंगी आप पसंद

महिलाओं की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए चांदी की पायल विशेष भूमिका निभाती है
 | 
पायल
Newz Funda, New Delhi आप सब को पता ही है कि शादी विवाह का सीजन शुरू हो गया है और ऐसे में महिलाओं को  सजना सवरना बहुत पसंद होता है। शादियों में नए-नए आभूषण पहनने की उत्सुकता रहती है । महिलाओं को सिर से पैर तक गहने पहनना बहुत अच्छा लगता है।

पायल तो हर किसी को बहुत पसंद होती है, ऐसे में वे बाजार से नई-नई पायलों की डिजाइन खरीदने के लिए बेसब्री से इंतजार करती रहती है।  महिलाओं के सोलह सिंगार में पायल का सबसे ज्यादा महत्व होता है खूबसूरती को बनाए रखने के लिए पायल विशेष भूमिका निभाती हैं ।

तो आज हम आपको यहां पर पायल की कुछ नई लेटेस्ट डिजाइन के बारे में बताएंगे जिन्हें आप लोकल मार्केट में दिखा कर खरीद भी सकती है, जा फिर वैसा ही डिजाईन बनवा भी सकती है।100 ग्राम चांदी में आप सुन्दर सी पायल बनवा सकते हैं।

नए डिजाइन की पायल

अगर आप भी चांदी की नई पायल बनवाना चाहते हो तो हम आप को कुछ ऐसे डिजाइन के बारे में बता रहे हैं, जो कि आज के समय में मार्केट में सबसे ज्यादा चल रही हैं और महिलाओं को पायल के यह डिजाइन बहुत ज्यादा पसंद आ रहे हैं।

पायल की यह डिजाइन आप की खूबसूरती में चार चांद लगा देगी, कि देखने वाला खुद को आपकी तारीफ करने से रोक नही सकेंगा। नीचे आपको फैंसी पायल की डिजाइन दिखाई जा रही हैं आप इनमें से किसी भी पायल की डिजाइन को बनवा सकते हैं यह पायल की डिजाइन एकदम नई है जो इस समय में सबसे ज्यादा पसंद की जा रही है।

पायल