home page

Gold के दामों में तेजी पर लगा ब्रेक, चांदी में भी आई गिरावट; जानिए आपके शहर के Rate

सोने के बढ़ रहे दामों पर कुछ ब्रेक लगा है। चांदी भी कम हुई है।

 | 
fsd

Newz Funda, New Delhi Gold Price को लेकर आपको बड़ा Update दे रहे हैं। शादियों के सीजन में सोने के दामों में उछाल आता है। आपको बता दें कि पिछले सप्ताह से लगातार सोने और चांदी के भाव में बढ़ोतरी देखी जाती है।

परंतु बुधवार को सोने के भाव में स्थिरता और चांदी की भाव गिरावट दर्ज की, ऐसे में नवंबर के आखिरी सप्ताह और दिसंबर के पहले और आखिरी सप्ताह में सोने और चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव देखे जा सके।

बृहस्पतिवार के दिन सोने के दाम में कोई परिवर्तन नहीं दिखा। वही चांदी के भाव में 350 रुपए प्रति किलो दर से सस्ती हुई। सोने के भाव करीब 51500 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 61200 रुपये प्रति किलो के भाव से बिक्री हो रही है।

उत्तरप्रदेश के लखनऊ में 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 47,460 रुपये मैं बिक्री हो रही है। अगर लखनऊ में ही देखी जाए। सोने की कीमत तो प्रति 10 ग्राम 51,770 रुपये है।

फिलहाल यहां बताए गए सोने या चांदी की कीमतों की यह संकेतिक है इसमें जीएसटी और अदर टेक्स्ट मिलाकर ही रेट बढ़ भी सकते हैं। गुरुवार के दिन चने के भाव में ₹350 की नरमी देखी गई। इस तरह से ₹61200 प्रति किलो पर जाने का भाव बंद हुआ।

फिलहाल ये है भाव

यहां देखा जाए तो शादियों के सीजन में सोने और चांदी के भाव में उछाल देखने को मिलता है। परंतु सोना प्यार अपने ऑलटाइम हाई रेट से 4686 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये कम भाव पर बिक रहा है।

अगर देखा जाए पिछले साल अगस्त 2020 में गोल्ड सबसे ऑलटाइम हाई रेट बिक रहा था। सोने का भाव 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चल रहा था।

अगर आप सोने से बनाया हुआ गाना या सोने का बिस्किट खरीदने जा रहे हैं तो आप सोने की शुद्धता परीक्षण कैसे करेंगे।  

बीआईएस केयर ऐप इस मोबाइल एप्लीकेशन की मदद कर सकते हैं। इस मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से सोने की शुद्धता के अलावा संबंधित समस्या का शिकायत भी कर सकते हैं।