home page

Aadhaar Card में Moblie Number को बदलने का आसान सा है तरीका, बस करना है ये काम

आधार कार्ड को लेकर काम की खबर दे रहे हैं। आपको बता रहे हैं कि इसमें मोबाइल नंबर बदलने का तरीका क्या है।

 | 
afds

Newz Funda, New Delhi कई बार देखने में आया है कि हमारा पुराना मोबाइल नंबर या तो गुम हो जाता है, या किसी कारणवश बंद हो जाता है। यह हमारे बैंक खातों, Aadhaar Card या अन्य दस्तावेजों से लिंकअप होता है।

अब आपको वो तरीका बता रहे हैं कि इसको भागदौड़ कर निकलवाने के बजाय आधार कार्ड से बदला भी जा सकता है। मतलब कि दूसरा मोबाइल नंबर रजिस्टर किया जा सकता है।

क्योंकि आधार के ऊपर लगभग सभी जरूरी कामों को लेकर जुड़ाव रहता है। कई प्रकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार की ओटीपी की जरूरत होती है।

जैसे शिक्षा में दाखिले के लिए, पैन कार्ड, बैंक खातों, ड्राइविंग लाइसेंस, अनुदान लेने और यहां तक कि किसी कंपनी में नौकरी के लिए इसकी जरूरत होती है। अगर नंबर ही बंद है या ओटीपी न आए, तो हम इनसे वंचित रहते हैं।

आपको बता दें कि वो आधार कार्ड ही है, जिसमें हमारी पूरी डिटेल जमा होती है, जैसे जन्म तिथि, पता, नाम आदि। इनकी जरूरत ही अकसर कई जगहों पर लेन-देन आदि को लेकर आती है।

लेकिन आधार के साथ लिंकअप हमारा कोई नंबर बंद हो गया है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। इसे तुरंत भी चेंज किया जा सकता है। आगे खबर में आपको उस तरीके के बारे में बता रहे हैं।

ऑनलाइन करवा सकते हैं बुकिंग

आधार कार्ड हमें बहुत से कामों को घर बैठे करवाने में सहायक है। यह कई ऐसे कामों की की है, जिसके लिए हमें कार्यालयों के धक्के खाने की जरूरत नहीं है।

लेकिन खास बात यही है कि आधार पर मोबाइल नंबर को अपडेट करवाना है, तो इसके लिए हमें नजदीक के आधार कार्ड सेवा केंद्र जाना होगा। टोकन प्रक्रिया से आपको ज्यादा देर धक्के खाने की भी जरूरत नहीं है।

इससे आपको पता लग जाएगा कि नंबर कितनी देर में आएगा। फिर आप उसी अनुसार अपना काम करवा सकते हैं।

इसके लिए बता दें कि ऑनलाइन भी बुकिंग की जा सकती है। जो आधार की ऑफिशियल साइट पर मौजूद है। एक क्लिक से आप बुकिंग करवा सकते हैं।