home page

ताबड़तोड़ Return देने वाली कंपनी इस साल देने जा रही है दूसरी बार Bonus, निवेशक रखें यह ध्यान

हम यहां पर बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज (BLS International Services) कंपनी के बारे में बता रहे हैं।

 | 
afds

Newz Funda, New Delhi क्या आपने बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज (BLS International Services) कंपनी के बारे में सुना है। आप निवेश में रूचि रखते हैं तो आपके लिए यह काम की खबर है।

आपको बता दें कि इस सप्ताह यह कंपनी शेयर बाजार में एक्स बोनस के रूप में ट्रेड करेगी। कंपनी की तरफ से योग्य निवेशकों को हर शेयर पर 1 शेयर बोनस के रूप में दिया जाएगा। साल में दूसरा मौका होगा, जब बोनस देने का एलान किया गया है।

बोनस स्टॉक (Bonus Stock) पर दांव लगाने का इंतजार कर रहे निवेशकों के लिए खुशखबरी है।

स्मॉल कैप कंपनी (Small Cap Company) बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज (BLS International Services) इस सप्ताह शेयर बाजार में एक्स बोनस के रूप में ट्रेड करेगी।

कंपनी की तरफ से योग्य निवेशकों को हर शेयर पर 1 शेयर बोनस (Bonus Share) के रूप में दिया जाएगा। बता दें, इस बीएलएस इंटरनेशनल की तरफ से बीते एक साल में निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न मिला है। 

BLS International Services की Bonus Record Date जानिए

बीएलएस इंटरनेशनल सर्विस की तरफ से स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा गया है कि कंपनी की तरफ से 1:1 के हिसाब से बोनस दिया जाएगा।

इस बोनस इश्यू के लिए कंपनी ने 10 दिसंबर 2022 का तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है।

यानी जिस किसी निवेशक का नाम 10 दिसंबर 2022 तक रिकॉर्ड बुक में रहेगा उसे कंपनी की तरफ से हर शेयर पर एक बोनस शेयर दिया जाएगा। बता दें, कंपनी की एक्स-बोनस डेट 8 दिसंबर 2022 है। 

इससे पहले कंपनी ने ये किया था

बीएलएस इंटरनेशल की तरफ से इससे पहले बोनस शेयर इसी साल मई में दिया गया था। तब भी कंपनी ने 1 शेयर पर 1 शेयर बोनस दिया था।

इस बोनस इश्यू के लिए एक्स-डेट 13 मई 2017 और रिकॉर्ड डेट 17 मई 2022 थी। बता दें, इस बोनस इश्यू की घोषणा 13 अप्रैल 2022 में की गई थी। 

कंपनी के शेयरों में पिछले एक साल के दौरान 300 प्रतिशत से अधिक की उछाल देखने को मिली है। साल 2022 में अबतक बीएलएस इंटरनेशनल के शेयर का भाव 290 प्रतिशत चढ़ा है।

वहीं, पिछले 6 महीने में इस पासपोर्ट सर्विस देने वाली कंपनी के शेयर का भाव 110 प्रतिशत तक बढ़ा है। बता दें, बीएलएस इंटरनेशनल का मार्केट कैप 7732 करोड़ रुपये का है।