home page

टीम इंडिया की हार पर गुस्सा हुए Sunil Gavaskar, इस खिलाड़ी के ऊपर फोड़ा सारा ठीकरा

बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की हार होने के बाद सुनील गावस्कर काफी गुस्से में हैं।

 | 
afsd

Newz Funda, New Delhi India और Bangladesh के बीच 1st ODI काभी रोमांचक रहा। जिसमें आखिर टीम इंडिया ही हार गई।

आपको बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ रविवार को मीरपुर में पहला मुकाबला खेला गया था। जिसमें टीम इंडिया की एक विकेट से मेजबानों के शिकस्त दे दी।

इस शर्मनाक हार के बाद भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर आग बबूला हैं और उन्होंने इसके लिए जिम्मेदार एक खिलाड़ी को ठहराया है।

बांग्लादेश जैसी कमजोर टीम ने भारतीय टीम के मुंह से जीत छीन ली और इसी बात पर सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की क्लास लगाई है।

गावस्कर ने क्या कहा है, इसके बारे में आपको बताते हैं।

सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया और कप्तान रोहित शर्मा की जमकर खिंचाई की है।

बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मैच में टीम इंडिया महज 186 रनों पर ऑलआउट हो गई और बांग्लादेश ने 46 ओवरों में ही 187 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया।

बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मैच में हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बहाना बनाया कि हमने 30 से 40 रन कम बनाए थे और इसलिए हम मैच हार गए। 

इस बात पर दिखाया गुस्सा

सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा के इस बयान पर भड़कते हुए कहा, 'टीम इंडिया ने 30 से 40 रन नहीं बल्कि 70 से 80 रन कम बनाए थे।'

सुनील गावस्कर के मुताबिक टीम इंडिया को कम से कम बांग्लादेश के खिलाफ 250 रन बनाने चाहिए थे।

टीम इंडिया ने बांग्लादेश के 9 विकेट 136 रनों पर ही गिरा दिए थे, लेकिन आखिरी विकेट के लिए मेहदी हसन मिराज और मुस्ताफिजुर रहमान के बीच 51 रनों की पार्टनरशिप हो गई।  

सुनील गावस्कर ने एक चैनल से कहा कि मेरा मानना है कि मैच को वहीं खत्म हो जाना चाहिए था। हमारे गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 136 रनों पर उनके 9 विकेट गिरा दिए थे।

मेहदी हसन मिराज को किस्मत का भी साथ मिला और उनके कैच ड्रॉप हुए। लेकिन हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि टीम इंडिया ने सिर्फ 186 रन ही बनाए थे।

भारत ने 70 से 80 रन कम बनाए थे। टीम इंडिया ने 250 रन बनाए होते तो मैच का नतीजा ही कुछ और होता।