कहीं फोन पर बातचीत के दौरान रिकॉर्ड तो नहीं हो रहे आपकी कॉल! हो जाइए सावधान
यानी थर्ड पार्टी ऐप की मदद से कॉल रिकॉर्डिंग नहीं की जा सकती है। रिकॉर्डिंग के लिए यूजर फोन के इनबिल्ट कॉल रिकॉर्डिंग फीचर का यूज कर सकता है। अगर सामने वाला इनबिल्ट कॉल रिकॉर्डिंग फीचर को ऑन करता है तो आपको इसके बारे में जानकारी मिल जाती है।
लेकिन, कई बार जब सामने वाला हमारी कॉल रिकॉर्ड कर रहा होता है तो हमें पता भी नहीं चलता है।इसके बारे में पता करने के लिए हमें कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। ऐसा करना कोई ज्यादा मुश्किल काम नही है।
आजकल मार्केट में जो नए फोन आ रहें है उन में तो कॉल रिकॉर्डिंग का अनाउंसमेंट सुनाई देता है। लेकिन, कभी -कभी पुराने फोन में भी कॉल रिकॉर्ड की जाती है, जिस में कोई आवाज भी सुनाई नही देती।
बीप साउंड का ध्यान रखें
अगर फोन करते वक्त आप को कोई बीप-बीप की आवाज सुनाई दे रही है तो मतलब आपकी कॉल रिकॉर्ड की जा रही है। अगर कॉल रिसीव करने के बाद लंबे समय तक बीप की आवाज आती है तो ये भी कॉल रिकॉर्डिंग करने की ओर इशारा करता है।
अगर आप के पास एंड्रॉयड फोन्स है तो आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस फोन में कॉल रिकॉर्डिंग फीचर एनेबल करते ही आपको इसके बारे में अलर्ट मिल जाता है। जिससे आपको कॉल रिकॉर्ड होने के बारे में पता लग जाता है।
कॉल रिकॉर्डिंग और कॉल टैपिंग दोनों अलग- अलग
कई बार लोग कॉल रिकॉर्डिंग और कॉल टैपिंग को एक ही समझ लेते है। कॉल टैपिंग में कोई तीसरा व्यक्ति दो लोगों की बातचीत रिकॉर्ड कर रहा होता है। आम तौर पर जांच एजेंसियां मुजरिमों को पकड़ने के लिए कोर्ट की परमिशन से कॉल टैपिंग कर सकती हैं।
इसके लिए टेलीकॉम कंपनियों का सहारा भी लिया जाता है। कॉल टैपिंग प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसियां द्वारा अलग अलग टूल का इस्तेमाल किया जाता है।कॉल टैपिंग में नॉर्मली कॉलर्स को पता नहीं चलता है, लेकिन थोडा ध्यान देने से पता लग सकता है।
जैसे कि अगर आप हर बार किसी को कॉल कर रहे हैं और बीच बीच में सिग्नल जाने की आवाज आए, तो सावधान हो जाएं क्यों कि कई बार यह कॉल टैपिंग का ईशारा होता है, लेकिन सिर्फ कॉल ड्रॉप होने से कॉल टैप के बारे में नही कहा जा सकता।