स्कूल की लड़कियों ने पतली कमरिया गाने पर बनाया वीडियो, जिसपर टीचर ने दिये ये कोमेंट
सोशल मीडिया पर रोज एक नया ट्रेंड शुरु होता है हाल ही में वायरल हुए गाने- ‘पतली कमरिया मोरी’पर लोगों ने मजेदार प्रतिक्रिया दी है. हाल ही में इस गाने पर स्कुल की कुछ छात्राओं का डांस वीडियो वायरल हुआ है.
Newz Funda, Viral Desk वीडियो में देखने को मिलेगा कि ऊपर लिखा है, ‘आग लगा दी’…और सही में उन लड़कियों में इस कदर एक्ट किया कि मजे खड़े हो गए। ऐसा देखने से लग सकता है कि स्कूल के ही किसी हिस्से में यह शूट किया गया हो। लड़कियों ने स्कूल की ही ड्रेस पहन रखी है।
जहां एक ओर एक लड़की अपनी अदाएं बिखेरती हुई कहती है, ‘पतली कमरिया मोरी’ तो दूसरी तरफ अन्य तीन लड़कियां अपनी क्यूटनेस से सभी का दिल जीत लेती हैं। वह तीनों हाय-हाय-हाय कहतीं हैं, जैसे कि ट्रेंड चल रहा है।
यह एक ही क्लिप को विभिन्न प्लेटफार्मों के कई उपयोगकर्ताओं द्वारा साझा किया जा रहा है। यह अन्य कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल है।
लोगों ने दिये ऐसे रिएक्शन
यह वीडियो लोगों का दिल जीतने में कामयाब रही है। एक यूट्यूब यूजर ने मजाक में कमेंट किया, ‘मेरी बेटी डॉक्टर बनेगी, ले बेटी-‘ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘सोचिए अगर स्कूल के प्रिंसिपल इस वीडियो को देखते हैं।’ एक तीसरे यूजर ने लिखा, ‘टीचर बी लाइक- हां ये कर लो पहले।’