home page

'Railway Diamond Crossing' भारत में इस जगह चारों दिशाओं से आती है ट्रेन, दूर- दूर से देखने आते है लोग

डायमंड क्रॉसिंग कुछ खास परिस्थितियों में तैयार किया जाता है। इन रेल की पटरियों के जाल में एक जगह ऐसा पॉइंट होता है, जहां चारों दिशाओं की रेल पटरियां आपस में क्रॉस करती है।
 | 
ट्रैक

Newz Funda, New Delhi  आप ने कई बार ट्रेन में सफर तो किया ही होगा। इसी दौरान आप ने देखा होगा कि तमाम जगहों पर रेलवे का ट्रैक बिछा होता है। जहां पटरिया एक दूसरे से जुड़ी होती है। जहां कुछ लाइनें तो एक दूसरे को क्रॉस करती है। 

इस रेलवे ट्रैक को रूट के हिसाब से सेट किया जाता है। जिसके माध्यम से ट्रेन अपना रास्ता बनाती है, और आपको मंजिल तक पहुंचाती है। क्या आपने कभी डायमंड क्रॉसिंग के बारे में सुना है? आइए आज आप को इस के बारे में बताते है।

क्या है डायमंड क्रॉसिंग

यह एक अलग तरह की क्रॉसिंग होती है, जिसे कुछ खास परिस्थितियों में तैयार किया जाता है। इन रेल की पटरियों के जाल में एक जगह ऐसा पॉइंट होता है, जहां चारों दिशाओं की रेल पटरियां आपस में क्रॉस करती है। 

आम तौर पर जो ट्रैक होते है, उनमें एक ही लाइन होती है और पटरिया एक ही दिशा में एक दूसरे को क्रॉस करती है। जबकि डायमंड क्रॉसिंग में क्रॉस की तरह रेलवे ट्रैक एक दूसरे को काटते है। यह क्रॉस देखने में सड़क के चौराहे की तरह लगते है।

देखते ही चकराने लगेगा सिर

डायमंड क्रॉसिंग में करीब चार रेलवे ट्रैक बनें होते है। जो कि दो-दो के हिसाब से आपस में क्रॉस करते है। ये डायमंड की तरह दिखते है। जिस वजह से इन्हें डायमंड क्रासिंग का नाम दिया जाता है। 

जैसे कि सड़क के चौराहे से चारों तरफ से गाड़ियां निकलती है, वैसे ही डायमंड ट्रैक पर हर दिशा से ट्रेन गुजरती है। यदि आप इसे नजदीक से देखोगे, तो देखते ही आप का सिर चकराने लगेगा। 

क्योंकि इस परिस्थिति में हादसा होने का रिस्क काफी ज्यादा रहता है। इसके लिए अच्छे से टाइम मैनेजमेंट किया जाता है। ट्रेनों का संचालन इस प्रकार किया जाता है कि ट्रेन आपस में टकराए बिना सुरक्षित निकल सके।

इस जगह है डायमंड क्रॉसिंग

भारत का रेल नेटवर्क काफी विशाल है, लेकिन फिर भी डायमंड क्रॉसिंग एकमात्र नागपुर में बना है। नागपुर में यह डायमंड क्रासिंग संप्रीति नगर स्थित मोहन नगर में है। हालांकि इस पर कई सवाल भी उठाए जाते है। 

पूर्व दिशा में गोंदिया से आने वाला ट्रैक हावड़ा-राउरकेला-रायपुर लाइन है। यहां एक ट्रैक दक्षिण दिशा से आता है, एक ट्रैक उत्तर दिशा की ओर से दिल्ली से आता है। इसी जगह पर ही पश्चिमी मुंबई से भी एक ट्रैक आकर मिलता है। 

इस ट्रैक पर एक ही समय पर दो ट्रेनों का क्रॉस करना मुश्किल है। जिस वजह से चारों दिशाओं से आ रही ट्रेनों की टाइमिंग अलग- अलग सेट की गई है।