home page

यात्रीगण कृपया ध्यान दें...Indian Railways की ओर से फरवरी तक इन रूटों पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

यात्रा पर घर जाने की सोच रहे हैं तो रेलवे की ओर से खास रूटों पर ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया है।

 | 
afds

Newz Funda, New Delhi यात्रा पर घर जा रहे हैं या आउटिंग की सोच रहे हैं तो यह खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए। आपको बता दें कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इंडियन रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनें चलाने का डिसीजन लिया गया है।

कई ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए हैं। वहीं, कई गाड़ियों का ठहराव भी और किया गया है। ताकि लोगों को सुविधा मिल सके और अपने गंतव्य तक जाने में दिक्कतों का सामना न करना पड़े। इसलिए रेलवे की ओर से खास फैसला लिया गया है।  

Indian Railways की ओर से हर साल ही ठंड को देखते हुए समय सारिणी और ट्रेनों को लेकर एडवाइजरी जारी की जाती है। अभी देश के कई हिस्सों में कोहरे की मार देखी जा रही है। कई जगह तो सर्दी के कारण तापमान जीरो से भी नीचे आ गया है और पानी की पाइप लाइनें तक जम गई हैं।

जिसके बाद ही रेलवे की ओर से खास घोषणाएं की गई हैं। अभी धुंध के कारण कई ट्रेनें और पैसेंजर गाड़ियां देरी से चल रही हैं। जिसके कारण लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए लोगों को परेशानी से निजात दिलाने के लिए ही गाड़ियों को लेकर फैसला किया गया है। ताकि उनको अपने गंतव्य तक जाने में असुविधा न हो। 

पटना-पुरी के बीच स्पेशल ट्रेन 24 फरवरी तक

रेलवे की ओर से कहा गया है कि अभी पटना और पुरी के बीच चल रही गाड़ी संख्या 03230/03229 पटना-पुरी-पटना स्पेशल ट्रेन को चलाने में विस्तार किया गया है।

यह ट्रेन पुरी के लिए 05 जनवरी से 23 फरवरी 2023 को प्रत्येक वीरवार को रवाना की जाएगी। वहीं, पटना के लिए 06 जनवरी से 24 फरवरी 2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को चलाने का फैसला लिया गया है। 

इसके अलावा गाड़ी संख्या 03230 पटना-पुरी स्पेशल को भी 05 जनवरी से 23 फरवरी 2023 के बीच चलाया जाएगा, जो हर वीरवार को पटना से 08.45 बजे चलेगी और शुक्रवार को 02.55 बजे पुरी पहुंच जाया करेगी।

इसके अलावा गाड़ी संख्या 03229 पुरी-पटना स्पेशल 06 जनवरी से 24 फरवरी 2023 तक चलेगी, जो हर शुक्रवार को पुरी से 14.55 बजे चलेगी और यह शनिवार को 09.35 बजे पटना आ जाया करेगी।

वहीं, जिक्र करें गाड़ी संख्या 07651/07652 को, जो जालना-छपरा-जालना साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी है। इसको भी 03 फरवरी 2023 तक विस्तार दिया गया है।

आपको बता दें कि इसके अलावा गाड़ी संख्या 07651 जालना-छपरा विशेष गाड़ी 01 फरवरी और गाड़ी संख्या 07652 छपरा-जालना विशेष गाड़ी 03 फरवरी की अवधि तक बढ़ा दी गई है।