home page

अब Google Maps से भी पता कर सकेंगे किसी भी ट्रेन की लाइव लोकेशन, बस फॉलो करने हैं ये स्टेप

आपको एक खास Live Train Running Status चेक करने का तरीका बता रहे हैं। जो काफी कारगर है।

 | 
dfas

Newz Funda, New Delhi अब Google Maps की मदद से भी ट्रेन की लाइव लोकेशन के बारे में पता किया जा सकता है। इस ऐप में ही एक खास फीचर को इनबिल्ट किया गया है।

जिसकी मदद से ट्रेन के लाइव स्टेटस का पता लगाया जा सकेगा। यानी इससे भी यात्री को पता लग जाएगा कि फिलहाल गाड़ी कहां आ चुकी है। आपको इसके बारे में खबर के माध्यम से पूरी जानकारी दे रहे हैं।  

आज Google Maps की मदद के काफी काम आसान हो गए है। हर आदमी इसका यूज करते दिख ही जाता है। खासकर इसको नेवीगेशन के लिए अधिकतर यूज किया जाता है।

लेकिन अगर आपको इसके पूरे फीचर्स के बारे में पता लग जाए तो जिंदगी को और भी आसान बनाया जा सकता है। अभी लगभग लोगों को इसके ट्रैफिक फीचर्स का ही पता है। लेकिन अब दूसरे फीचर्स के बारे में बता रहे हैं।  

3 साल पहले किया था लांच

जी हां, यह है ट्रेन की लाइव लोकेशन को चेक करना। किसी और ऐप की जरूरत अब आपको नहीं होगी। बस यही ध्यान करना है कि जो ऐप आप यूज कर रहे हैं, उसको सबसे पहले अपडेट कर लें।

जिसके बाद ही यह काम करेगा। Google Maps के इस खास नए फीचर का नाम Where is My Train है। जिसे आज से 3 साल पहले यानी 2019 में लांच किया गया था।

ऐसे लगाएं पता

सबसे पहले अपनी ऐप यानी गूगल मैप्स को ओपन करें। इसके बाद सर्च बॉक्स में जाकर अपने डेस्टिनेसन स्टेशन का नाम अंकित करें। जिस जगह पर जाना है, वहां के स्टेशन का नाम दर्ज करें। इसके बाद एक आइकन शो होगा, जिसमें ट्रेन नजर आएगी।  

यहां क्लिक करते ही पूरी ट्रेनों की जानकारी आपको भी शो होने लगेगी। फिर जिस भी ट्रेन के बारे में जानना चाहेंगे, उसका तुरंत पता लग जाएगा।