home page

TATA Sumo का नया वेरिएंट स्पोर्टी लुक में भारत में वापसी करने के लिए तैयार, जानें शानदार फीचर्स

कार निर्माता कंपनी नई टेक्नोलॉजी के साथ टाटा सूमो का 9 Seater वेरिएंट मार्केट में लॉन्च कर रही है, इस कार की लुक काफी आकर्षक है।
 
 | 
टाटा सूमो
Newz Funda, New Delhi  मशहूर TATA Sumo का नया वेरिएंट स्पोर्टी लुक में शानदार फीचर्स के साथ भारत में वापसी करने को तैयार है। फोर व्हीलर कार की पिछले 2 सालों में डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। इसी वजह से कार निर्माता कंपनियां नई टेक्नोलॉजी के साथ अपनी कार को मार्केट में पेश कर रही है। 

Tata ने स्कॉर्पियो को बुरी तरह पछाड़ने के लिए टाटा सूमो का 9 Seater वेरिएंट मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस टाटा सुमो कार की लुक काफी आकर्षक है।

 न्यू वेरिएंट

इस नए वेरिएंट के इंटीरियर पार्ट के साथ-साथ बाहरी डिजाइन भी हार्ड मटेरियल से तैयार किया है। अन्य कारों की तुलना में इसके फ्रंट बोनेट का डिजाइन काफी लंबा है, जो कि इसे बाहरी तौर पर आकर्षक बनाता है। यदि आप ताकतवर कार लेने की सोच रहे है, तो कम बजट की इस टाटा सूमो को पहली मान्यता देनी चाहिए।

फीचर्स और डिजाइन

टाटा सूमो को आकर्षक बनाने के लिए इसके बाहरी डिजाइन को स्पेशल मटेरियल से तैयार किया गया है। स्कॉर्पियो की तुलना में इस कार का फ्रंट डिजाइन काफी आकर्षक है, जिसमें खास तौर पर सेंसर वाली एलईडी लाइट का इस्तेमाल किया गया है। 

कार के फ्रंट में कंपनी का लोगो इसे काफी आकर्षक बनाता है। जिससे आपकी कार को यूनिक नेम के साथ मार्केट में पसंद किया जाएगा। अलग-अलग रंग में आने वाली यह टाटा सूमो 4 फ्रंट Led लाइट और स्पेशल जपानीज डिजाइन के साथ तैयार की गई है।

 माइलेज

अन्य गाड़ियों की तुलना में टाटा सूमो का यह नया वर्जन पावरफुल इंजन के साथ बेहतरीन माइलेज प्रदान करता है। यह टाटा सूमो 16 KM/L का माइलेज देती है। साथ ही इसमें स्पोर्टी लुक के हिसाब से आपको अलग माइलेज वाले वेरिएंट मॉडल मिलते है, जो आकर्षक होने के साथ-साथ तगड़े माइलेज को भी सपोर्ट करती है।

 कीमत

टाटा सूमो की कीमत 6.6 लाख से शुरू होती है, जो सिटिंग कैपेबिलिटी के हिसाब से अलग-अलग कीमत में आती है। टाटा सूमो का ये नया वेरिएंट 10 लाख के भीतर लॉन्च हो सकता है, जिसकी कंपनी में अभी तक कोई क्लेअर्ल्य मेनेशन नहीं की है। 

पुराने सभी मॉडल की तुलना में यह वैरीअंट बेहतरीन माइलेज के साथ-साथ कम कीमत में लांच होगी जो महिंद्रा थार और स्कॉर्पियो को सीधा टक्कर दे सकती है।