home page

नेपाल विमान हादसा कैमरे में हुआ कैद, खौफनाक वीडियो हुआ वायरल

Nepal Crash का एक वीडियो वायरल  हो रहा है, जिसमें प्लेन में आग लगते हुए दिखाई दे रही है। फेसबुक लाइव से सामने आई बात है। 
 | 
plane crash

Newz Funda, Viral Desk नेपाल मे एक खौफनाक विमान हादसा हुआ। इस हादसे का  एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें प्लेन में भयंकर आग लगी हुई है। फेसबुक लाइव से यह वीडियो सामने आई है। 

इस विमान हादसे से  मारे गए लोगों में चार उत्तर प्रदेश स्थित गाजीपुर जिले के निवासी थे। रविवार को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने बताया कि, इस विमान हादसे में गाजीपुर के रहने वाले सोनू जायसवाल, अनिल राजभर, अभिषेक कुशवाहा और विशाल शर्मा भी शामिल थे। 

जो कि कासिमाबाद तहसील के विभिन्न गांवों के रहने वाले है। वहीं नेपाल हादसा से पहले का एक वीडियो वायरल हो रहा है। 

                 

फेसबुक लाइव का वीडियो 

वायरल वीडियो पर सूत्रों का कहना है, कि ये वीडियो मृतक द्वारा विमान हादसे से पहले किए गए फेसबुक लाइव का है। गाजीपुर के जिलाधिकारी ने कहना है कि, 'मृतकों के परिवारों से संपर्क किया जा रहा है। 

उपजिलाधिकारी और अन्य अफसर द्वारा उनसे मुलाकात की जा रही है। वहीं अखौरी का कहना है ,कि हम दूतावास के संपर्क में भी है। नेपाल में बचाव कार्य चल रहा है। शाव प्राप्त होने के बाद जरूरी कार्यवाही की जाएगी।  

अधिकारीयों ने दी जानकारी

गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक और जनसंपर्क अधिकारी आलोक त्रिपाठी ने जानकारी दी है कि, इस हादसे में मारे गए लोगों में से विशाल शर्मा भदेसर क्षेत्र के अलावलपुर चट्टी गांव के रहने वाले थे। 

उन्होंने बताया कि गाजीपुर के सोनू जायसवाल का चक जैनब और अलावलपुर चट्टी दोनों ही जगह रिहाइश है। इन दिनों वे सारनाथ में रह रहे थे। वहीं फेसबुक लाइव के वीडियो पर गौर किया जाए, तो इस बात का पता लगता है कि यह हादसा फेसबुक लाइव के दैरान ही हुआ है।

लैडिंग के 10 सैकंड पहले हुआ हादसा

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विमान की लैडिंग के ठीक 10 सेकेड पहले ही हादसा हुआ है। जिस एयरपोर्ट पर यह विमान लैंड होने वाला था, उसका उद्घाटन 1 जनवरी को ही किया गया था। 

ऐसा कहा जाता है कि यह हादसा नेपाल में पिछले 30 सालो में हुए हादसो में से सबसे भीषण हादसा है। पोखरा हवाई अड्डे पर उतरते समय ही यह विमान दुर्घटना का शिकार हो गया था। इस हादसे में कम से कम 68 लोगों की मृत्यु हो गई है। इस विमान 72  अन्य नागरिकों के साथ 5 भारतीय लोग भी सवार थे।